Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों के सत्यापन के लिए सर्विस सेंटर की सूची जारी

एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर डीएलएड में पंजीयन कराने वाले शिक्षकों को 15 नवंबर तक कॉमन सर्विस सेंटरों में जाकर सत्यापन कराना होगा। सत्यापन नहीं कराने वाले शिक्षक डीएलएड के कोर्स में शामिल नहीं हो सकेंगे। डीईओ कार्यालय ने जिले के अलग-अलग ब्लॉकों के लिए 13 कॉमन सर्विस सेंटर की सूची जारी की है।
सूची ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को भेजी भी गई है। जिले में पांच हजार शिक्षकों को वेरीफिकेशन कराना है।

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत मार्च 2019 के पहले सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का दो साल का कोर्स करना होगा। इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) को अधिकृत किया गया है। सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए डीएलएड अनिवार्य कर दिया है। कोर्स नहीं करने वाले शिक्षक अध्यापन कार्य से वंचित हो जाएंगे । बिलासपुर में डीएलएड को लेकर शुरू से ही विवाद की स्थिति रही है। अभी भी बड़ी संख्या में शिक्षकों के पंजीयन का सत्यापन नहीं हुआ है। नए कंपोजिट बिल्डिंग स्थित लोक सेवा केंद्र से जिले के संकुल समन्वय केंद्रों की सूची मांगी गई है ताकि समन्वयकों को इस संबंध में जानकारी दी जा सके। पंजीयन कराने वाले शिक्षकों को 15 नवंबर तक सत्यापन कराना होगा। इधर जो शिक्षक सत्यापन करवा रहे हैं, उसकी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड हो रही है। लोकसेवा केंद्र के निशांत त्रिपाठी के मुताबिक रिफ्रेंस नंबर के आधार पर शिक्षक सत्यापन करवा सकते हैं। अब डीईओ कार्यालय ने तहसीलवार कॉमन सर्विस सेंटर की सूची जारी की है। वहीं ऑपरेटरों के मोबाइल नंबर भी भेजे गए हैं। उन्हें 13 व 14 नवंबर को सर्विस सेंटर जाकर सत्यापन कराने को कहा गया है।

किस तहसील के शिक्षक कहां करवाएंगे वेरीफिकेशन

तहसील कामन सर्विस सेंटर

बिलासपुर लक्ष्मी च्वाइस सेंटर साइंस कॉलेज रोड अंजनी विहार

बिलासपुर रीत च्वाइस सेंटर, मसानगंज नेमा एक्सरे

बिल्हा केजी मोबाइल एंड कम्प्यूटर बिल्हा शनिचरी बाजार

कोटा जनपद पंचायत कार्यालय कोटा

कोटा मनीष फोटो कॉपी, रेस्ट हाऊस रोड कोटा

कोटा क्लिक जोन कम्प्यूटर वीर फर्नीचर के पास कोटा

तखतपुर मां सती कम्प्यूटर एंड च्वाइस सेंटर मस्जिद चौक तखतपुर

तखतपुर ऑनलाइन सर्विस, सेंट्रल बैंक के सामने ब्लॉक रोड तखतपुर

मस्तूरी विशाल प्रिंटर्स एंड सीएससी पटवारी ऑफिस के पास मस्तूरी

पेंड्रा जनपद पंचायत कार्यालय पेंड्रा

गौरेला जनपद पंचायत कार्यालय गौरेला

मरवाही जनपद पंचायत कार्यालय मरवाही

रतनपुर करहैयापारा रतनपुर 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();