मुंगेली। जिला पंचायत ने 357 शिक्षक पंचायत को समयमान वेतन देने आदेश जारी
किया है। शिक्षक पंचायत एमप्लाइज एसोसिएसन के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार
नवरंग ने बताया कि 2012 से समयमान वेतन भुगतान का आदेश था जिसका पालन अब
हुआ।
श्री नवरंग ने बताया कि जिला मुंगेली में कार्यरत व्यख्याता पंचायत के 72 शिक्षक पंचायत को भुगतान तथा शिक्षक पंचायत के 285 शिक्षक पंचायत का वेतनमान स्वीकृति कर ऐरियर्स राशि के भुगतान का आदेश दिया है। एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष संतोष सोनकर, मनीराम ध्रुव ने लोरमी,मुंगेली ,पथरिया के बीईओ से शीघ्र ही समयमान वेतनमान से ऐरियर्स राशि वेतन की मांग भुगतान की मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष हुलसीराम साहू, मोहर बघेल, गुनाराम निर्मलकर ने सहायक शिक्षक पंचायत व शिक्षक तथा व्याख्याता पंचायत के समयमान वेतनमान हेतु पात्र 7 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले तथा निरंतर शैक्षणिक कार्य वाले शिक्षक पंचायत को उपरोक्तानुसार वेतन निर्धारण कर जांच उपरांत भुगतान का आदेश दिया गया है
श्री नवरंग ने बताया कि जिला मुंगेली में कार्यरत व्यख्याता पंचायत के 72 शिक्षक पंचायत को भुगतान तथा शिक्षक पंचायत के 285 शिक्षक पंचायत का वेतनमान स्वीकृति कर ऐरियर्स राशि के भुगतान का आदेश दिया है। एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष संतोष सोनकर, मनीराम ध्रुव ने लोरमी,मुंगेली ,पथरिया के बीईओ से शीघ्र ही समयमान वेतनमान से ऐरियर्स राशि वेतन की मांग भुगतान की मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष हुलसीराम साहू, मोहर बघेल, गुनाराम निर्मलकर ने सहायक शिक्षक पंचायत व शिक्षक तथा व्याख्याता पंचायत के समयमान वेतनमान हेतु पात्र 7 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले तथा निरंतर शैक्षणिक कार्य वाले शिक्षक पंचायत को उपरोक्तानुसार वेतन निर्धारण कर जांच उपरांत भुगतान का आदेश दिया गया है