जिसे लेकर शिक्षाकर्मियों में काफी नाराजगी थी और उन्होंने इसे लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई थी कि जब प्रदेश के अन्य जिलों में गतिरोध भत्ता दिया जा रहा है और स्कूल शिक्षा सचिव ने स्पष्ट भी किया है कि संविलियन के बाद प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को भी वही सब लाभ प्राप्त होंगे जो नियमित शिक्षकों को प्राप्त होते हैं इसके बावजूद जिले में गतिरोध भत्ता को रोक दिया गया था।
संजय शर्मा की अध्यक्षता वाले छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ 5093 के बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष साधेलाल पटेल समेत कई ब्लॉक अध्यक्ष ने इस संबंध में बीईओ को ज्ञापन सौंपा था और प्रांतीय पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी से भी इस विषय में निर्णय लेने की अपील की थी जिसके बाद ने के जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि शिक्षा विभाग में संविलियन हुए व्याख्याता/शिक्षक/सहायक शिक्षक (एलबी) टी एवं ई संवर्ग के समस्त शिक्षकों को इस गतिरोध भत्ता प्रदान करते हुए वेतन प्रदान किया जाए ।

