पिछले माह जिले के शिक्षाकर्मियों को गतिरोध भत्ता नहीं दिया गया था, जिसे लेकर शिक्षाकर्मियों में काफी नाराजगी थी। उन्होंने इसे लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई थी कि जब प्रदेश के अन्य जिलों में गतिरोध भत्ता दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा सचिव ने स्पष्ट भी किया है कि संविलियन के बाद प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को भी वही सब लाभ प्राप्त होंगे जो नियमित शिक्षकों को प्राप्त होते हैं। इसके बावजूद जिले में गतिरोध भत्ता को रोक दिया गया था। अब जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि शिक्षा विभाग में संविलियन हुए व्याख्याता/शिक्षक/सहायक शिक्षक (एलबी) टी एवं ई संवर्ग के समस्त शिक्षकों को अन्य जिलों की भांति गतिरोध भत्ता प्रदान किया जाए ।
