Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों को हर हाल में 9 बजे तक पहुंचना होगा, 82 स्कूलों में लगी बायोमैट्रिक मशीन

अब शिक्षकों की लेटलतीफी पर अंकुश लगेगा। बायोमैट्रिक मशीन से शिक्षकों की हाजिरी दर्ज की जाएगी। इसके लिए ब्लाक के सभी स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी।
अब तक 82 स्कूलों को बायोमैट्रिक्स सिस्टम का वितरण किया जा चुका है। इन स्कूलों में कमीशनिंग तिथि से ही शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक्स के माध्यम से दर्ज होना शुरू हो गया है। बाकी स्कूलों को बहुत जल्द मशीन उपलब्ध करा दी जाएगी। सुबह स्कूल खुलने के बाद सुबह 9.15 बजे पर स्वत: बंद हो जाएगी। जिससे शिक्षक की हाजिरी मुख्यालय में दर्ज हो जाएगी। ऐसी स्थिति में शिक्षक को हर हाल पर 9 बजे तक स्कूल पहुंचना ही होगा।

बीईआे आरसी देशलहरा ने बताया कि ब्लाक में 386 स्कूल संचालित है। मंगलवार को बीआरसी कार्यालय में स्कूलों को बायोमैट्रिक्स सिस्टम वितरण किया जा रहा है। इसके लिए संस्था के सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। बायोमैट्रिक्स सिस्टम के कमीशनिंग के दौरान संस्था प्रभारी सहित सभी शिक्षकों को निर्धारित तिथि व समयावधि में उपस्थित होना अनिवार्य है। कमीशनिंग के दौरान कोई भी शिक्षक किसी भी प्रकार के अवकाश में नहीं रहेंगे। शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व ब्लाक नोडल अधिकारी नवीन यादव व एबीईओ प्रदीप खरे को जानकारी देगी। निर्धारित तिथि व समय में कोई शिक्षक अनुपस्थित रहने की स्थिति में सम्पूर्ण जवाबदारी संस्था प्रमुख की होगी। टैबलेट में किसी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित संकुल समन्वयक अथवा ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर या नोडल अधिकारी से संपर्क करें। टैबलेट के कमीशनिंग व वितरण के लिए नोडल अधिकारी सहित कुल 12 कर्मचारी व चिप्स द्वारा नियुक्त 2 ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर कार्य कर रहे हं

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();