कांकेर| सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला ई एवं टी-संवर्ग के लिए भर्ती
परीक्षा 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से होगी। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत
के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने परीक्षा के लिए डीईओ एएल
मेश्राम और जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन आनंद गुप्ता को
सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले के 15 स्कूलों को परीक्षा केंद्र
बनाया गया है। इसमें 4 हजार 996 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने के
लिए व्यवस्था की गई है।
जिले में ये होंगे 15 परीक्षा केंद्र: शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इन्दरू केंवट कन्या महाविद्यालय, पंडित विष्णु शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, सेंट माइकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र (डाईट), महर्षि दयानंद आंग्लवैदिक हायर सेकंडरी स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलापारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझापारा, पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल ईमलीपारा, कन्या विद्यालय लट्टीपारा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बरदेभाटा, सरस्वती शिशुमंदिर गढ़पिछवाड़ी, हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट और हायर सेकंडरी स्कूल डूमाली को केंद्र बनाया गया है।
जिले में ये होंगे 15 परीक्षा केंद्र: शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इन्दरू केंवट कन्या महाविद्यालय, पंडित विष्णु शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, सेंट माइकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र (डाईट), महर्षि दयानंद आंग्लवैदिक हायर सेकंडरी स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलापारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझापारा, पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल ईमलीपारा, कन्या विद्यालय लट्टीपारा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बरदेभाटा, सरस्वती शिशुमंदिर गढ़पिछवाड़ी, हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट और हायर सेकंडरी स्कूल डूमाली को केंद्र बनाया गया है।