Facebook

Govt Jobs : Opening

Chhattisgarh Teacher Transfer News : 96 शिक्षाकर्मियों का पति-पत्नी आधार पर होगा तबादला

अंबिकापुर(निप्र)। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति ने अंततः शुक्रवार को सरगुजा जिले में पदस्थ तीनों वर्गों से 96 शिक्षाकर्मियों का दूसरे जिले में पति-पत्नी आधार पर स्थानांतरण किए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। व्याख्याता पंचायत 28, शिक्षक पंचायत 58 और सहायक शिक्षक पंचायत 10 का स्थानांतरण दूसरे जिलों में करने चर्चा उपरांत समिति ने अनुशंसा कर दी है।
दूसरे जिले से यहां आने वालों ने करीब 109 आवेदन दिया था,किंतु बहुत कम संख्या में यहां आने वाले शिक्षकों के लिए सहमति दी गई है। यहां आने वाले शिक्षकों को अंग्रेजी, संस्कृत, गणित विषय होने पर ही एनओसी दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में दूसरे जिलों से पति-पत्नी के आधार पर स्थानांतरण के लिए आए आवेदनों पर विषयवार चर्चा शुरू हुई। सरगुजा जिले से दूसरे जिले में पति-पत्नी आधार पर स्थानांतरण के लिए आए आवेदनों पर भी विषयवार चर्चा हुई और सभी की समीक्षा कर स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। पति-पत्नी आधार पर स्थानांतरण के लिए कुल 94 आवेदन आए थे,जिनमें 28 आवेदनों पर विचार किया गया और जिन 28 आवेदनों का परीक्षण उपरांत पति-पत्नी आधार पर व्याख्याता पंचायतों का दूसरे जिले में स्थानांतरण कर दिया गया है। शिक्षक पंचायत वर्ग-2 के लिए पति-पत्नी आधार पर स्थानांतरण हेतु 161 आवेदन आए थे। इनमें 58 शिक्षक पंचायतों को स्थानांतरण करने लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। वहीं सहायक शिक्षक पंचायत वर्ग-3 के लिए कुल 89 आवेदन आए थे, जिनमें मात्र 10 सहायक शिक्षक पंचायतों का पति-पत्नी आधार पर दूसरे जिलों में स्थानांतरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। सरगुजा जिले में आने के लिए दूसरे जिलों से 104 आवेदन व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत व सहायक शिक्षक पंचायत के स्थानांतरण के लिए आए थे, इनमें व्याख्याता के लिए 34, शिक्षक पंचायत के लिए 21 व सहायक शिक्षक पंचायत के 49 आवेदन थे। इन आवेदनों में समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित समस्त सदस्यों ने चर्चा उपरांत यह सहमति दी कि जिले में पहले से ही अतिशेष शिक्षक भरे हैं, ऐसे में दूसरे जिलों से यहां शिक्षकों को आने की अनुमति देना उचित नहीं होगा। लिहाजा समिति ने निर्णय लिया है कि जिले में अंगे्रजी, संस्कृत, गणित के शिक्षक कम हैं,इसलिए दूसरे जिलों से इन्हीं विषय के शिक्षकों को यहां स्थानांतरण हेतु एनओसी दिए गए हैं। समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, उपाध्यक्ष प्रभात खलखो, जिला पंचायत सीईओ आर.एक्का, एसीईओ महावीर राम, जिला पंचायत सदस्य शांति एक्का, देवनाथ हुंजन, जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य, एपीईओ शिक्षा शाखा मिथिलेश पैकरा सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
विषयवार व्याख्याता पंचायतों का स्थानांतरण-
व्याख्याता पंचायत वर्ग के स्थानांतरण के लिए आए 94 आवेदनों में 28 व्याख्याता पंचायतों का पति-पत्नी आधार पर स्थानांतरण कर दिया गया है इनमें अंग्रेजी विषय के छह, भूगोल के एक, हिंदी के पांच, संस्कृत के तीन, राजनीति विज्ञान के दो, रसायन के तीन, अर्थशास्त्र के एक, गणित के एक, कामर्स के एक, जीवविज्ञान के दो व्याख्याता पंचायत शामिल हैं।
रिक्त पदों पर होगी भर्ती-
जिला पंचायत सामान्य सभा में आज इस बात की भी चर्चा हुई है कि पदोन्नति समिति का गठन कर सभी बीईओ को तलब कर रिक्त पदों की स्थिति और पदोन्नति की स्थिति पर तत्काल निर्णय लिए जाएं। शिक्षा शाखा को जिला पंचायत सीईओ आर एक्का ने रात-दिन कार्य करने के निर्देश दिए हैं। अन्य जिलों में रिक्त पदों की जानकारी लेने के साथ यहां अतिशेष पड़े शिक्षकों का स्थानांतरण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने कहा गया है। बताया गया कि 100 से अधिक सहायक शिक्षक पंचायत सरगुजा जिले में अतिशेष हैं। दूसरे जिलों से यहां इस वर्ग के शिक्षाकर्मियों का स्थानांतरण किसी भी हाल में संभव नहीं है। जिले में व्याख्याता पंचायत और शिक्षक पंचायत के रिक्त पदों की जानकारी लेकर सीधी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। बताया जा रहा है शिक्षक पंचायत के 43 पद जिले में रिक्त हैं। इन पदों पर सहायक शिक्षक पंचायतों की पदोन्नति से पूर्ति किए जाने पर भी चर्चा हुई है।
परस्पर सहमति व अन्य मामले पर निर्णय कल-
सामान्य प्रशासन समिति ने परस्पर सहमति आधार पर स्थानांतरण के मामले में दोनों आवेदकों को उपस्थित होने पर ही विचार करने का निर्णय लिया है। वहीं हिंदी, जीवविज्ञान सहित कुछ अन्य विषयों के शिक्षाकर्मियों का स्थानांतरण को लेकर 29 मई को निर्णय लेने पर सहमति दी गई है। कई लोगों के आवेदन देर से आए और एनओसी भी देर से पहुंचा है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();