मस्तूरी. नवीन
शिक्षण सत्र के प्रारंभ होते ही शिक्षक शिक्षिकाएं अपने पुराने ढर्रे पर
लौट आए हैं। स्कूल में देर से आना और घर जल्दी चले जाने की पुरानी परम्परा
आज भी यथावत है। जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत का दौर
शुरू हो गया है।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बीईओ सुधीर सराफ ने शनिवार को कई शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
बीईओ सुधीर सराफ ने औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला चारपारा पंधी में 03 शिक्षक/शिक्षिकाओं के समय पर शाला नहीं पहुंचने के कारण उन्हें स्पष्टीकरण जारी कर 01-01 दिवस का वेतन काटा है। इसी प्रकार प्राथमिक शाला बाजारपारा सीपत एवं आवास टोला नरगोड़ा में मध्याह्न भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं होने एवं पर्याप्त मात्रा में सब्जी बच्चों को प्रदान नहीं करने के कारण समूह को स्पष्टीकरण जारी किया गया। इसी प्रकार प्राथमिक शाला मंडी मुहल्ला भनेसर में प्रधान पाठक का अवकाश आवेदन होते हुए भी पाठकान में अवकाश प्रविष्टि नहीं होने पर प्रभारी दीपक मालू को स्पष्टीकरण जारी करते हुए 01 दिवस का वेतन तथा भारती खांडे (सहायक शिक्षक पंचायत) के समय से पूर्व षाला से घर चले जाने के कारण 01 दिवस का वेतन काटा गया है।
षाला में 01 जून 16 से 15 जून 16 के बीच म.भो. नही बनने की जानकारी होने पर प्र.पा. श्रीमति सिलविया मिंज को स्पश्टीकरण जारी कियागया। प्रा.षा. भिलाई में थामेष्वर बंजारे के बिना सूचना के अवकाष षाला में अनुपस्थित रहने तथा प्रा.षा.कछार के समय पर्वू षाला बंद होने के कारण उनका 01-01 दिवस का वेतन काटते हुए स्पश्टीकरण जारी किया गया। प्रा.षा. परसदाकिसान के षिक्षक प्रमोद साहू, अमरज्योति खाण्डे, किरण एक्का के समय से पूर्व षाला से घर चले जाने पर उनका 01-01 दिवस का वेतन काटा गया एवं स्पश्टीकरण जारी किया गया। इसी प्रकार प्रा.षा. बेलटुकरी के संजय पाटले के अपने व्यक्तिगत कार्य से समय से पूर्व षाला से चले जाने पर 01 दिवस का वेतन काटते हुए स्पश्टीकरण जारी किया गया। प्रा.षा. परसदा किसान के निरीक्षण के दौरान बच्चों के समय से पूर्व छुट्टी करने पर प्र.पाठक अमृत पाल को स्पश्टीकरण जारी किया गया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बीईओ सुधीर सराफ ने शनिवार को कई शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
बीईओ सुधीर सराफ ने औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला चारपारा पंधी में 03 शिक्षक/शिक्षिकाओं के समय पर शाला नहीं पहुंचने के कारण उन्हें स्पष्टीकरण जारी कर 01-01 दिवस का वेतन काटा है। इसी प्रकार प्राथमिक शाला बाजारपारा सीपत एवं आवास टोला नरगोड़ा में मध्याह्न भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं होने एवं पर्याप्त मात्रा में सब्जी बच्चों को प्रदान नहीं करने के कारण समूह को स्पष्टीकरण जारी किया गया। इसी प्रकार प्राथमिक शाला मंडी मुहल्ला भनेसर में प्रधान पाठक का अवकाश आवेदन होते हुए भी पाठकान में अवकाश प्रविष्टि नहीं होने पर प्रभारी दीपक मालू को स्पष्टीकरण जारी करते हुए 01 दिवस का वेतन तथा भारती खांडे (सहायक शिक्षक पंचायत) के समय से पूर्व षाला से घर चले जाने के कारण 01 दिवस का वेतन काटा गया है।
षाला में 01 जून 16 से 15 जून 16 के बीच म.भो. नही बनने की जानकारी होने पर प्र.पा. श्रीमति सिलविया मिंज को स्पश्टीकरण जारी कियागया। प्रा.षा. भिलाई में थामेष्वर बंजारे के बिना सूचना के अवकाष षाला में अनुपस्थित रहने तथा प्रा.षा.कछार के समय पर्वू षाला बंद होने के कारण उनका 01-01 दिवस का वेतन काटते हुए स्पश्टीकरण जारी किया गया। प्रा.षा. परसदाकिसान के षिक्षक प्रमोद साहू, अमरज्योति खाण्डे, किरण एक्का के समय से पूर्व षाला से घर चले जाने पर उनका 01-01 दिवस का वेतन काटा गया एवं स्पश्टीकरण जारी किया गया। इसी प्रकार प्रा.षा. बेलटुकरी के संजय पाटले के अपने व्यक्तिगत कार्य से समय से पूर्व षाला से चले जाने पर 01 दिवस का वेतन काटते हुए स्पश्टीकरण जारी किया गया। प्रा.षा. परसदा किसान के निरीक्षण के दौरान बच्चों के समय से पूर्व छुट्टी करने पर प्र.पाठक अमृत पाल को स्पश्टीकरण जारी किया गया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC