Facebook

Govt Jobs : Opening

TET Exam: बिना आईडी के पहुंचे परीक्षा देने, नहीं मिला प्रवेश

राजनांदगांव. रविवार को शिक्षक पात्रता भर्ती (टीईटी) की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा में बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दिया गया। इसके चलते दर्जनभर से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। इस दौरान कुछ सेंटर में विवाद की स्थिति निर्मित हुई। वहीं कुछ सेंटरों में परीक्षार्थियों के देरी से पहुंचने पर भी प्रवेश नहीं दिया गया।


दो पाली में हुई टीईटी परीक्षा
गौरतलब है कि टीईटी परीक्षा दो पाली में हुई। प्रथम पाली के लिए 20 व द्वितीय पाली के लिए 15 सेंटर बनाए गए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों में 300 से 500 के बीच परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। प्रवेश पत्र को लेकर स्टेट स्कूल, वाइडनर स्कूल सहित अन्य सेंटरों में कुछ देर के लिए विवाद की स्थिति बन गई थी।

1137 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
परीक्षा के लिए जिले भर से 14495 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे थे। प्रथम पाली में प्राथमिक स्कूल के लिए 8235 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे थे, जिसमें से 7522 परीक्षार्थी उपस्थित थे। वहीं 713 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में मिडिल स्कूल के लिए 6260 परीक्षार्थी फार्म भरे थे, जिसमें 5826 उपस्थित रहे। वहीं 434 अनुपस्थित थेे। दोनों पाली में 14,495 में से 1147 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

नियमों के तहत प्रवेश

प्राचार्य, डीएमवी डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्ना हो गई। परीक्षा में नियमों के तहत प्रवेश दिया गया। कुछ परीक्षार्थी बिना आईडी के परीक्षा देने आए थे, उन्हे प्रवेश नहीं दिया गया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();