बालोद| छग शिक्षक कांग्रेस के प्रातांध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में
स्कूल शिक्षा विभाग के ई एवं टी संवर्ग के शिक्षकों, प्रधानपाठकों,
व्याख्याताओं व प्राचार्यों की पदोन्नति के अलावा सहायक शिक्षक संवर्ग को
समयमान
वेतन देने, चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करने संबंधी मांगों को लेकर 28 जनवरी को धरना प्रदर्शन रायपुर के स्पोर्टस काम्प्लेक्स बूढ़ातालाब रायपुर में किया जाएगा। जिलाध्यक्ष जनकलाल रंगारी, महामंत्री पुनाराम ठाकुर, लोकेश्वरी सोनी, पारसनाथ महेन्द्र, राममूरत भारद्वाज, के वानखेड़े, नरेन्द्र पाटिल, तखतराम सार्वा, सूरजप्रकाश पवार अर्जुंदा, प्रभुराम गंगबेर गुरूर, नंदकुमार पांडे डौंडी, कुवंर सिंह ठाकुर डौंडीलोहारा, रिखीराम ठाकुर, पवन यादव, लवण सिंह रावटे, राजेन्द्र कटेन्द्र, शीतल पद्माकर ने सभी शिक्षकों को प्रदर्शन में शामिल होने कहा है।
वेतन देने, चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करने संबंधी मांगों को लेकर 28 जनवरी को धरना प्रदर्शन रायपुर के स्पोर्टस काम्प्लेक्स बूढ़ातालाब रायपुर में किया जाएगा। जिलाध्यक्ष जनकलाल रंगारी, महामंत्री पुनाराम ठाकुर, लोकेश्वरी सोनी, पारसनाथ महेन्द्र, राममूरत भारद्वाज, के वानखेड़े, नरेन्द्र पाटिल, तखतराम सार्वा, सूरजप्रकाश पवार अर्जुंदा, प्रभुराम गंगबेर गुरूर, नंदकुमार पांडे डौंडी, कुवंर सिंह ठाकुर डौंडीलोहारा, रिखीराम ठाकुर, पवन यादव, लवण सिंह रावटे, राजेन्द्र कटेन्द्र, शीतल पद्माकर ने सभी शिक्षकों को प्रदर्शन में शामिल होने कहा है।