Facebook

Govt Jobs : Opening

बंद मिले छह स्कूल, रोकी प्रधानपाठकों की वेतनवृद्धि

धमतरी | डीईओ ने औचक निरीक्षण के दौरान फिर से शिक्षकों की लापरवाही पकड़ी। समय से पहले ही 6 स्कूल बंद मिले। इस पर डीईओ ने सभी प्रधानपाठकों की एक वेतनवृद्धि रोकने और सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया।
डीईओ पीकेएस बघेल, बीईओ जीके साहू शनिवार को डूबान क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। इस दौरान उन्हें कई स्कूलों में शिक्षक पढ़ाते मिले, तो कहीं शिक्षक बतियाते हुए या नदारद मिले। प्राथमिक व माध्यमिक शाला मोंगरागहन, प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला कोड़ेगांव बी, प्राथमिक व माध्यमिक शाला भिड़ावर शाम 4 बजे के पहले ही बंद मिले। इस पर डीईअो ने इन स्कूलों को सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया और प्रधानपाठकों की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रुकवा दी। इन प्रधानपाठकों में मदन देवांगन, परसराम मरकाम, रोहित मरकाम, कचरूराम ध्रुव, विष्णुदास दुबे, धर्मराज मंडावी शामिल हैं।

छात्रों ने दिए सही जवाब : प्राथमिक शाला माटेगहन में डीईओ ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इसके बाद छात्रों से गणित के सवाल किए, जिसका सभी ने सही जवाब दिया। उमावि अकलाडोंगरी में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। यहां के छात्र-छात्राओं को डीईओ ने वार्षिक परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

रजिस्टर में छेड़छाड़

प्राथमिक शाला बरबांधा के प्रधानपाठक अवकाश पर थे, लेकिन हाजिरी रजिस्टर में छेड़छाड़ पाई गई, इस पर एचएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला बरबांधा के प्रधानपाठक हनुमंत लाल सिन्हा समय पूर्व शाला से गायब मिले। इनकी एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई।

बीईओ पर भी कार्रवाई

धमतरी ब्लाक के डूबान क्षेत्र में प्रशासनिक कसावट नहीं होने को लेकर डीईओ ने बीईओ जीके साहू को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही लगातार निरीक्षण करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();