Facebook

Govt Jobs : Opening

480 टीचर्स ने 14 दिन में 1,97,762 कापी जांची

नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो जाए इसके लिए 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की कापियां समय पर जांचने का दायित्व दिया गया था। पहले चरण में 10वीं कक्षा की कापियां जिले के दो मूल्यांकन केन्द्रों में जांच ली गई हैं। जिन्हें मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय, रायपुर रिजल्ट तैयार करने भेज दिया जाएगा।
दूसरे चरण में 12वीं की कापियां भी समय पर जांच ली जाएंगी ऐसी संभावना जताई जा रही है।

10वीं बोर्ड की कापियां जांचने के लिए 20 मार्च डेडलाइन थी। 6 मार्च से शुरू हुए मूल्यांकन में दोनों केन्द्रों पर जिले के 480 शिक्षकों ने कुल 1 लाख 97 हजार 762 कापियां 14 दिन में जांच लिए गए हैं। 13 मार्च को होली से मूल्यांकन कार्य नहीं किया गया। टीपीनगर स्थित गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 70 हजार 904 कापियां तो शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा में मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी इंदू अग्रवाल के नेतृत्व में 280 शिक्षकों ने 1 लाख 26 हजार 858 कापियां जांचे। दोनों केन्द्रों से जांची कापियां मंगलवार को रायपुर मुख्यालय भेजी जाएंगी। जबकि 12वीं की कापियां भी समय पर जांची जा सके इसके लिए मूल्यांकन जारी है। गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल टीपीनगर में 8643 कापियां जांची जा चुकी हैं तो शा. हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा में 5500। यहां कुल 60 हजार 723 कापियां मूल्यांकन के लिए पहुंची है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();