जांजगीर |जिला पंचायत द्वारा शिक्षक पंचायत से व्याख्याता पंचायत के
पद पर पदोन्नति हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव एवं
पदक्रम सूची के आधार पर प्राविधिक पद क्रम सूची जारी की जा रही है।
सूची में किसी भी शिक्षक पंचायत को आपत्ति हो तो वह 14 अगस्त तक स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित दावा आपत्ति जिला पंचायत जांजगीर चांपा के कक्ष क्रमांक 01 में कार्यालयीन अवधि में सीधे प्रस्तुत करें। प्राविधिक पदक्रम सूची जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जांजगीर.चांपा डाट जीओव्ही डाट इन जिलापंचायत डाट एचटीएम पर देखा जा सकता है।
सूची में किसी भी शिक्षक पंचायत को आपत्ति हो तो वह 14 अगस्त तक स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित दावा आपत्ति जिला पंचायत जांजगीर चांपा के कक्ष क्रमांक 01 में कार्यालयीन अवधि में सीधे प्रस्तुत करें। प्राविधिक पदक्रम सूची जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जांजगीर.चांपा डाट जीओव्ही डाट इन जिलापंचायत डाट एचटीएम पर देखा जा सकता है।