सूरजपुर| जिलेके 5 हजार 871 शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी दस सूत्रीय
मांगों को लेकर शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के बैनर तले 20 नवंबर से
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर सिंह जिला संचालक सचिन त्रिपाठी ने बताया कि सभी छह ब्लाक मुख्यालयों में शिक्षाकर्मी आंदोलन में शामिल होंगे। इससे जिले के 962 प्राइमरी स्कूल, 310 मिडिल स्कूल एवं 35 हायर सेकेंडरी स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति बन जाएगा।
मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर सिंह जिला संचालक सचिन त्रिपाठी ने बताया कि सभी छह ब्लाक मुख्यालयों में शिक्षाकर्मी आंदोलन में शामिल होंगे। इससे जिले के 962 प्राइमरी स्कूल, 310 मिडिल स्कूल एवं 35 हायर सेकेंडरी स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति बन जाएगा।