Facebook

Govt Jobs : Opening

9 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

गरियाबंद. (नव प्रदेश)
9 सूत्रीय को मांगो को लेकर ब्लॉक मुख्यालय गरियाबंद में शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं शाला बहिष्कार प्रारंभ किया।
जिसमें ब्लाक के सैंकड़ों पंचायत एवं नगरीय निकाय मोर्चा के शिक्षक संवर्ग शामिल हुए। ज्ञात हो कि 9 सुत्रीय मांगो को लेकर शिक्षाकर्मियो ने पहले ही राज्य शासन को 19 नवम्बर तक मांगो पर सहमति का बनने की स्थिति मे 20 नवंबर से धरना प्रदर्शन एवं शाला बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी।
कार्यक्रम के शुभारंभ मे ब्लॉक संचालक परमेश्वर निर्मलकर ने संघ के 9 सुत्रीय मांगो को विस्तार से रखते हुए बताया कि समान कार्य समान वेतन, संविलियन, क्रमोन्नति, 1 जनवरी 2016 से 7 वें वेतनमान का लाभ, दो स्तरीय क्रमोन्नति वेतनमान/समयमान वेतनमान, अप्राशिक्षित शिक्षक का नियमितिकरण व समयमान पुनरीक्षित वेतनमान, सहायक शिक्षक (पं./नं.नि.) समान अनुपातिक वेतनमान लाभ, वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य एवं प्रधान पाठक पदों पर पदोन्नति, पी.टी.आई वउर्दू के शिक्षक पदोन्नति के लिए प्रावधान, समग्र वेतन में सी.पी.एस. कटौती एवं 01 जनवरी 2004 के पूर्व नियुक्त पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक को पेंशन, ग्रेज्यूटी एवं समूह बीमा का लाभ व जी.पी.एफ. कटौती, खूली स्थानांतरण नीति, टी.ई.टी एवं डी.एड. के बिना व चतुर्थ वर्ग में अनुकम्पा नियुक्ति में प्रावधान सहित 9 सुत्रीय मांगो को लेकर शिक्षाकर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल मे है। इस संबंध मे आज तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर जिला संचालक मो. आरिफ मेमन, प्रांतीय सह संचालक शिवेश शुक्ला, ब्लॉक संचालक कुबेर मेश्राम, गिरीश शर्मा, सलीम मेमन, जितेन्द्र सोनवानी, छगन पचबिए, छन्नुलाल सिन्हा, लोकेश्वर यादव, संजीव साहू, नंदकुमार रामटेके, जावेद खान, नितिन बखारिया, सलीम मेमन, जितेन्द्र साहू, जितेन्द्र सोनवानी, यशवंत नाग, हरिनारायण यादव, खिलावन साहू, देवेन्द्र पाण्डेय, गिरीश शर्मा, दीपक सरवैया, लोकेश आदि उपस्थित थे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();