Facebook

Govt Jobs : Opening

सहायक ग्रेड-3 की भर्ती, 6 का नाम सूची से गायब

कोरबा। नईदुनिया प्रतिनिधि
राजस्व विभाग से सहायक ग्रेड-3 के पदों में भर्ती के लिए जारी की गई प्रारंभिक चयन सूची से 6 अभ्यर्थियों का रोल नंबर गायब किया गया है। कम अंक प्राप्त करने करने वाले अभ्यर्थियों का क्रमांक आगे रखकर अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक को पीछे शामिल किया गया।
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को दरकिनार किए जाने से पात्र अभ्यर्थियों को अंतिम चयन सूची में शामिल होने से वंचित होना पड़ा है।
इस आशय की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे पंडित रविशंकर शुक्ल नगर निवासी असीम कुमार मिश्रा ने भर्ती प्रक्रिया में बरती गई अनियमितता की जांच की मांग कलेक्टर से की है। कलेक्टोरेट पहुंचे युवक ने बताया कि बतौर अभ्यर्थी परीक्षा में वह भी शामिल था। युवक ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में उसे 63 अंक प्राप्त हुआ था। जारी मेरिट सूची में उसका रोल नंबर 64वें क्रमांक पर था। 9 दिसंबर को दूसरी सूची जारी की गई, जिसमें उसका रोल नंबर नहीं था। सूची से अन्य 6 अभ्यर्थियों का रोल नंबर गायब पाया गया। अभ्यर्थी का कहना है सूचना के अधिकार के तहत उसने भर्ती प्रक्रिया के संबंध में वरीयता क्रम की जानकारी मांगी थी। अभ्यर्थी ने बताया कि उससे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का नाम उससे आगे अंकित है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता नजर आ रही है। उल्लेखनीय है सहायक ग्रेड-3 के 38 पद के लिए बीते माह परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें डेढ़ हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अभ्यर्थियों की प्रारंभिक वरीयता सूची जारी की गई। इसके बाद निर्धारित पद के पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जा चुकी है। आगे की प्रक्रिया के तहत पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होना है। इस कड़ी में 19 दिसंबर को झगरहा आईटी कॉलेज में प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। पूर्व में यह तिथि 15 दिसंबर थी, जिसे आगे बढ़ाया गया है। शिकायतकर्ता युवक का कहना है कि मामले में सूची से 6 अभ्यर्थी का नाम कै से गायब हुआ व कम अंक वालों का नाम वरीयता सूची में पहले होना समझ से परे नजर आ रहा है। युवक ने कलेक्टर से जांच की मांग की है।
भर्ती प्रक्रिया में सूची पारदर्शिता पूर्ण जारी की गई है। लिपकीय त्रुटिवश 6 अपात्र अभ्यर्थियों का रोल नंबर शामिल हो गया था, जिसमें सुधार किया गया है। भर्ती में आरक्षण नियम का पालन किया गया है। इससे कम अंक वालों का वरीयता पहले आने की बात कही जा रही है। शिकायतकर्ता अभ्यर्थी को इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है।
- प्रियंका ऋ षि महोबिया, अपर कलेक्टर

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();