अमर उजाला ब्यूरो
स्वारघाट (बिलासपुर)। प्राथमिक शिक्षा खंड स्वारघाट के अध्यापकों को अभी तक फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है। सोमवार को भी शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय में अपनी मांगों को रखा। वहीं चेताया कि अगर 15 दिन में शिक्षकों को वेतन नहीं मिला और उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे 21 मार्च से स्वारघाट प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय पर धरना देंगे। हालांकि, पहले शिक्षा खंड कार्यालय स्वारघाट की तरफ से यह कहा गया था कि दो दिन के भीतर सभी अध्यापकों और कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट खंड की कार्यकारिणी ने सोमवार को फिर से प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय में जाकर बीपीईओ से इस संबंध में बात की। शिक्षक संघ स्वारघाट खंड के प्रधान रणजीत सिंह ठाकुर और कार्यकारिणी के सदस्यों ने बीपीईओ स्वारघाट को प्राथमिक शिक्षकों के लंबित कार्यों के निवारण करने के लिए भी अल्टीमेटम सौंपा।
बताया गया कि हर माह होने वाली बैठक के दौरान कार्यालय को लंबित कार्यों को जल्द निपटाने का आग्रह किया जाता रहा है, लेकिन जानबूझ कर शिक्षकों की समस्याओं का हल नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों और समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। बताया गया कि स्वारघाट प्राथमिक शिक्षा खंड के 500 अध्यापकों को फरवरी माह का वेतन तीन दिन के भीतर 8 मार्च से पहले हर हालत में दिया जाए। इसके साथ ही शिक्षा खंड स्वारघाट कार्यालय से गायब हुई पांच अध्यापकों की सेवा पुस्तिकाओं को जल्द बनाया जाए तथा इसके लिए जिम्मेवार व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। संघ ने बताया का कि तरसूह स्कूल में तैनात केंद्रीय मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार शर्मा की सेवा पुस्तिका कार्यालय से गुम कैसे हुई है? वर्ष 2016 और 17 के दो वर्षों के यात्रा भत्तों और मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं किया गया है। सविता शर्मा मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला तरसूह और सुनहन्न क्यारियां में तैनात जेबीटी शिक्षक यशवंत सिंह का मेडिकल बिलों का भुगतान भी लंबे अरसे से लंबित पड़ा है। दिसंबर 2016 में लगने वाली वेतन वृद्धि के एरियर का भुगतान भी नहीं किया गया है। इसके साथ ही विद्या उपासकों को जीआईएफ नंबर और सीपीएफ पर भी कार्यालय का ढुलमुल रवैया रहा है। इसके अलावा शिक्षकों की बहुत सी ऐसी जायज मांगें हैं, जिनको पूरा नहीं किया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वारघाट के प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर शिक्षकों की उपरोक्त सभी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 21 मार्च को प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय स्वारघाट के समक्ष धरना दिया जाएगा।