Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षा विभाग ने किया RTE एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव, अब हो रही बच्चों को परेशानी

महासमुंद. देशभर में हो रहे शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया अधर में लटक गई है। आरटीई पोर्टल की वेबसाइट नहीं खुलने के कारण छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एडमिशन फार्म नहीं भर पा रहे हैं।

आरटीई के तहत फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। अंतिम तिथि समाप्त होने के कारण छात्र-छात्राओं में मायूसी छा गई है। वहीं शिक्षा अधिकारी का कहना है कि एडमिशन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जा सकती है।
वेबसाइट नहीं खुल रहा
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इन स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन लिया जाना था। शिक्षा विभाग ने इस वर्ष आरटीई के तहत होने वाले एडमिशन की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाया था।
छात्र-छात्राएं आरटीई के तहत निजी स्कूल में एडमिशन पाने के लिए च्वाइस सेंटर ऑनलाइन फार्म भरने पहुंच रहे थे, लेकिन उन्हें आए दिन वेबसाइट नहीं खुल रही है, कहकर वापस लौटाया दिया जाता था।

छात्र-छात्रओं में छाई मायूसी
एडमिशन के लिए 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया था। अंतिम तिथि तक वेबसाइट नहीं खुलने के कारण सैकड़ों बच्चों का ऑनलाइन फार्म नहीं भराया जा सका है। अंतिम तिथि तक वेबसाइट नहीं खुलने से छात्र-छात्रओं में मायूसी छा गई है।
शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सरायपाली के पार्षद हरदीप सिंग रैना ने बताया कि उनके वार्ड के करीब 33 छात्र-छात्राएं आरटीई के तहत एडमिशन पाने के लिए लगातार च्वाइस सेंटरों का चक्कर लगा रहे हैं। अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में नियम के तहत 25 प्रतिशत सीट शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत भरे जाते है । उनकी फीस शासन वहन करता है।
जिले में 221 निजी स्कूल संचालित
जिले में नर्सरी से लेकर हायर सेकंडरी तक 221 निजी स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों ने इस वर्ष आरटीई के तहत होने वाले ऑनलाइन एडमिशन के लिए पंजीयन करा लिया था। 14 अप्रैल से ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है, लेकिन आरटीई पोर्टल की वेबसाइड नहीं खुलने की वजह से बच्चे फार्म नहीं भर पाए। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष आरटीई के तहत करीब 130 बच्चों का एडमिशन हुआ था। जिले में करीब 8 हजार से अधिक बच्चे आरटीई के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैंं।

बढ़ाई जाएगी तिथि
जिला शिक्षा अधिकारी के बीएल कुर्रे ने कहा आरटीई पोर्टल की वेबसाइड नहीं खुलने के कारण बच्चे फार्म नहीं भर पा रहे हैं। विभाग द्वारा 30 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, लेकिन समस्या होने के कारण एडमिशन की तिथि बढ़ाई जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();