Facebook

Govt Jobs : Opening

कंपनी को शिक्षा विभाग दे रहा 28 हजार शिक्षकों को 15 से 18 हजार ही मिल रहे

भास्कर न्यूज | कोंडागांव जिले में विद्या मितान के रूप में नियुक्त किए शिक्षकों को प्लेसमेंट कंपनी के अधिकारियों की मनमानी का खामियाजा आर्थिक नुकसान के रूप में भुगतना पड़ रहा है। कंपनी काॅल मी और वर्क फोर्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल और रायपुर की दो निजी कंपनियां हैं। ठेके पर प्रदेश भर से बेरोजगारों की भर्ती कर रही हैं।


विद्या मितानिनों ने बताया कि शिक्षा विभाग आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती के लिए रायपुर और भोपाल की कंपनियों के प्रति शिक्षक 28 हजार रुपए प्रतिमाह दे रही है। इन कंपनियों के अधिकारी शिक्षकों का जमकर शोषण करते हुए उन्हें केवल 15 हजार रुपए दे रहे हैं। जिसको लेकर विद्या मितान काफी नाराज हैं। कई मितान शिक्षकों ने कहा कि कंपनी की इस मनमानी का खामियाजा उन्हें आर्थिक तौर पर भुगतना पड़ रहा है। जल्द ही इस मामले की जानकारी कलेक्टर नीलकंठ टीकाम को देंगे।

मामले पर चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा विद्या-मितान के तहत 300 से अधिक शिक्षक जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये चाहते हैं कि उनको पंचायत वर्ग 1 में मर्ज किया जाए। इनकी नियुक्ति का अधिकार रायपुर और भोपाल की कंपनियों को दे रहे हैं। वही इसका वेतन भी जारी करती हैं। कंपनी शिक्षकों को कम पैसे कैसे दे रही है। जल्द ही इस मामले को लेकर कंपनी के अधिकारियों से बात की जाएगी।

395 विद्या-मितान शिक्षक हैं जिले में

जिले में कुल 1227 प्राथमिक शालाएं 607 माध्यमिक शालाएं 64 हाईस्कूल और 86 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिसमें 1 लाख 25 हजार 201 छात्र छात्राएं हैं। बावजूद इसके इन स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इन स्कूलों में पढ़ाई 395 विद्या मितान शिक्षकों के भरोसे हो रही है। इसमें से प्राथमिक शालाओं में 115 ,माध्यमिक शालाओं में 901 और हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 679 पद खाली हैं। इसके अलावा जिले में 133 शालाएं ऐसी जहां पर केवल एक शिक्षक ही पदस्थ हैं। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विद्या मितान के द्वारा नई नियुक्ति की मांग कंपनियों के द्वारा की जा रही है। उनकी इस मांग का असर कपंनियों पर दिखाई नहीं दे रहा है। विद्या मितान संघ के विद्या मितान प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र दास वैष्णव का कहा कि कोंडागांव में 395 मितान शिक्षक हैं । पूरे प्रदेश में 6000 शिक्षक हैं । सरकार ने भर्ती बंद की है । हम सभी विषय विशेषज्ञ हैं । पोस्ट ग्रेजुएट के साथ डीएड भी हैं। इसके अलावा दो वर्ष का अनुभव है। उन्होंने कहा कि हमारी एक ही माग हैं, हमें व्याख्याता पंचायत वर्ग-1 में मर्ज किया जाए ।

भुगतान नियम और एग्रीमेंट के तहत ही किया जा रहा है। उसमें कहीं कोई कमी नहीं हैं। ज्यादा ही दे रहे हैं। इसमें कहीं कोई समस्या नहीं है। संजय बिसारिया, संचालक, प्राइम वर्क फोर्स लिमिटेड

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();