Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर शिक्षित बेरोजगारों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर।छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की मांग को लेकर शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन में शामिल बीएड/डीएड डिग्रीधारी बेरोजगारों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी पता नहीं चल सका है कि गिरफ्तार किए गए बेरोजगारों को कहां लेकर जाया गया है।


- प्रदेश में शिक्षकों के करीब 56 हजार पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं। इन पदों को भरने की मांग भी बीएड और डीएड बेरोजगार करते आ रहे हैं। इसी को लेकर बेरोजगार आंदोलनकारी शुक्रवार को ईदगाह भाटा मैदान में एकत्र हो गए। यहां से उन्होंने एक दिन पहले ही जेल भरो आंदोलन का ऐलान कर दिया था।

- बीएड/डीएड बेरोजगारों के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। धरना स्थल से बेरोजगार दोपहर करीब 2 बजे जेल भरो आंदोलन के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने इन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।

- इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर झूमाझटकी भी हुई। शिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि हर बाद वो प्रदर्शन करते हैं, लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिलता है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सालों से डीएड-बीएड करके हजारों लोग बेरोजगार हैं। इसके बावजूद शासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

- कुछ दिनों पूर्व भी शिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षामंत्री आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े थे, लेकिन उस समय भी पुलिस ने इन्हें रोक लिया था।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();