Facebook

Govt Jobs : Opening

गांव वालों ने कहा- शिक्षक अच्छे हैं, न करें कार्रवाई

4 दिन पहले ग्राम अंगारी के प्राइमरी स्कूल में 1 शिक्षक तरुण कुमार टांडिया ने 3 बच्चों की छड़ी से पिटाई कर दी थी। मामले को भास्कर ने सबसे पहले उजागर किया। जिस पर पहले तो गांव वालों ने ही रातों-रात मामला दबा दिया था। लेकिन दूसरे दिन स्वयं से शिक्षा विभाग जांच में पहुंचे तो मामला दब नहीं पाया।
बुधवार को देर शाम बीईओ बसंत बाघ ने डीईओ कार्यालय को जांच की फाइल सौंपी। जिसके बाद गुरुवार को प्रभारी डीईओ एमएआर खान ने नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर डॉ प्रियंका वर्मा को जांच प्रतिवेदन की एक कॉपी पेश कर दी है। प्रभारी का कहना है कि फैसला अब नोडल अधिकारी पर है। उनके निर्देश के बाद ही हम आगे की विभागीय कार्रवाई करेंगे। इधर दोपहर 12 बजे डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा स्कूल में मामले की जांच के लिए पहुंची। उन्होंने भी बच्चों को बारी-बारी से बुला कर घटना की जानकारी ली। शिक्षक ने उनके सामने भी गलती स्वीकार की। वही गांव वालों ने शिक्षक का बचाव करते हुए डिप्टी कलेक्टर को लिखित में दिया कि हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते। शिक्षक का व्यवहार अच्छा है। वे 10 सालों से पदस्थ है। लेकिन पहली बार उन्होंने ऐसी हरकत की है। इसलिए गांव वालों ने उन्हें पहली गलती समझ कर माफ कर दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि विभाग व जिला प्रशासन क्या निर्णय लेगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();