शिक्षा विभाग ने आखिरकार जिले के शिक्षाकर्मियों के लिए शुक्रवार को संविलियन आदेश जारी कर दिया। प्रदेश के शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पुरा कराने के लिए स्कूल शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी ने एक विस्तृत समय सारणी जारी की थी।
जिसमें हर प्रक्रिया के लिए समय निर्धारित किया गया है। ताकि सही समय पर शिक्षाकर्मियों के संविलियन संबंधित सभी काम पूरे हो जाएं। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के शेष | पेज 28
जिला मीडिया प्रभारी मो.अफरोज खान ने बताया कि शिक्षा सचिव के निर्देश पर अमल करते हुए प्रदेश का इकलौता जिला जशपुर ने निर्धारित समय सीमा में अपना काम पूरा करते हुए जिले के 4 हजार 62 सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों का संविलियन आदेश जारी कर बाकायदा उसका प्रमाण भी पेश कर दिया। जिले में सहायक शिक्षक एलबी टी संवर्ग के 2 हजार 547,विज्ञान टी संवर्ग के 55, ई संवर्ग के 368, उर्दू एलबी के 15 तथा शिक्षक एलबी टी संवर्ग के 986, ई संवर्ग के 74, व्यायाम टी संवर्ग के 17 सहित कुल 4 हजार 62 शिक्षकों का संविलियन आदेश जारी किया गया है।
अच्छी खबर
संविलियन से जुड़ी सभी अटकलों पर लगा विराम,
जशपुर के जय स्तंभ चौक में मनाई खुशी
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, जिलाध्यक्ष विनय सिंह और जिला सचिव सरवर हुसैन ने समस्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों को लेकर खुशी जाहिर की। जय स्तंभ चौक में दोपहर बाद शिक्षक जुटे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
शिक्षकों में खुशी की लहर
जिले में संविलियन की सौगात पाने के बाद बने शिक्षकों में खुशी साफ देखी जा सकती है। ढाई दशक के लंबे इंतजार के बाद यह खुशी उन्हें मिली है। संविलियन आदेश जारी होने पर अपनी प्रतिक्रया में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने जिले के सभी शिक्षकों को संविलियन की देते हुए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, संविलियन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी व जिला सीईओ कुलदीप शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर का आभार व्यक्त किया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित ही यह संविलियन आदेश हमारे जीवन के यादगार दस्तावेजों में से एक है। आज हमारे संघर्षों का प्रतिफल हमें प्राप्त हुआ है। प्रांतीय संगठन मंत्री लीलाधर बंजारा व प्रदेश प्रचार सचिव चौहान सौरभ टोपनो एवं प्रांतीय प्रतिनिधि महिला प्रकोष्ठ तनु ठाकुर,सुमित्रा ठाकुर, पार्वती चौहान, उषा अग्रवाल, मुक्ता बंजारा ने संयुक्त रूप से कहा कि अब हमारे संविलियन का प्रमाण हमें मिल गया है।