Facebook

Govt Jobs : Opening

Sanjay Sharma: शिक्षकों का अब मिशन-पदोन्नति, लक्ष्य-क्रमोन्नति पर रहेगा जोर, प्रांतीय बैठक में हुआ निर्णय

अंबिकापुर। प्रदेश भर मे पंचायत शिक्षकों के मांगों को पूर्ण कराने हेतु एक सुनिश्चित रणनीति के तहत कार्य करने वाले, अनुशासित व मजबूत माने जाने वाले मातृ संघ छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर मे आयोजित प्रांतीय बैठक में गहन मंथन पश्चात सर्वसम्मति से अपनी रणनीति घोषित किया है ।
संघ ने एक नई रणनीति के तहत मिशन पदोन्नति लक्ष्य क्रमोन्नति को लेकर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है । सरगुजा जिले की ओर से प्रान्तीय बैठक मे शामिल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया की सभी प्रांतीय पदाधिकारियों ने वर्तमान परिस्थिति मे हड़ताल को उचित न मानते हुए सम्मेलन के माध्यम से संविलियन हेतु आभार एवम् विसंगतियों को दूर कराने, वर्ष बन्धन समाप्त करते हुए सभी के संविलियन के लिए मांग रखने का निर्णय लिया है । प्रांतीय स्तर पर सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री से समय मिलने तक आगामी 5 सितम्बर के पूर्व सभी जिलों मे आभार सह मांग सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ।

मांगों को शासन व सरकार के समक्ष अलग-अलग रखने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री के समक्ष क्रमोन्नति, वेतन विसंगति व आठ वर्ष के बन्धन को खत्म करने की मांग रखा जायेगा । शासन स्तर के विभागीय अधिकारियों के समक्ष संविलियन पश्चात शिक्षक एल बी संवर्ग को प्राथमिक शाला में प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के 22 हजार रिक्त पदों सहित पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, शिक्षक,हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के व्याख्याता व प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति, एरियर्स, अनुकम्पा, स्थानांतरण, सन् 2004 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की cps कटौती कर पेंशन, निम्न से उच्च पद का लाभ, अप्रशिक्षितों को समान लाभ, संविलियन पश्चात नियमों का राजपत्र मे प्रकाशन आदि से सम्बंधित मांगों को रखा जायेगा । संघ की विचारधारा के विपरीत कार्य करने वाले पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जायेगा । कार्यक्रम की तैयारी के संबंध मे संघ की जिलास्तरीय बैठक आगामी 18 अगस्त को आयोजित होगा । इसके बाद जिले के सातों ब्लॉक मुख्यालय मे 19 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय बैठक होगा ।
शासन के निर्देश के बाद भी अब तक नही हुआ संविलियन का आदेश-
छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन प्रकिया को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विस्तृत समय सारिणी जारी किया है,जिसके अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक एलबी एवम् शिक्षक एलबी का ई एवं टी शाला मे पदस्थापनावार एवं नामवार संविलियन आदेश 10 अगस्त को जारी करनेका निर्देश दिया है लेकिन निर्धारित समय सीमा में आदेश जारी नही हुआ है । छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए संविलियन आदेश अविलम्ब जारी करने की मांग किया है ।

संघ के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया की छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक एलबी संवर्ग की जिला कैडर एवं राज्य कैडर के पद पर पदस्थ कर्मचारियों का पृथक-पृथक संविलियन आदेश जारी करनेहेतु एक माह पूर्व 7 जुलाई को ही प्रारूप जारी कर दिया है,ताकि समय सीमा में संविलियन संबंधी सब काम पूरा किया जा सके । कई जिले में संविलियन आदेश जारी किया जा चुका है जिसमें प्रमुख रूप से जशपुर, गरियाबंद आदि जिले शामिल हैं । संविलियन का आदेश ही शिक्षकों के पास स्कूल शिक्षा विभाग में शासकियकरण का प्रमाणित दस्तावेज होगा, जिसका उल्लेख सेवा पुस्तिका में भी किया जावेगा । व्याख्याता एल बी का पद राज्य कैडर का होने के कारण संविलियन का आदेश राज्य स्तर अर्थात लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के संचालक द्वारा जारी किया जायेगा । इसके लिए संविलियन आदेश जारी किये जाने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 अगस्त की तिथि निर्धारित किया है ।बैठक के दौरान सरगुजा सम्भाग के द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा का संम्मान किया गया।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();