जिसमें 3 शिक्षक (एलबी) को एसडीएम द्वारा व्हाट्सएप पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वर्तमान में निर्वाचन प्रशिक्षण का दौर चल रहा है और ऐसे में निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों के लिए "अविहित अधिकारी" नामक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया गया था जिसमें जिसमें रोशन सिंह सहायक शिक्षक पंचायत एलबी एवं अविहित अधिकारी , मोहन चतुर्वेदी सहायक शिक्षक पंचायत एलबी एवं अविहित अधिकारी, ध्रुव कुमार साहू सहायक शिक्षक पंचायत एलबी एवं अविहीत अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यालय में संलग्न कर्मचारियों पर व्यंगात्मक टिप्पणी की गई।
निर्वाचन एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य शासकीय कार्य है और ऐसे में इस कार्य में संलग्न कर्मचारियों पर की गई व्यंगात्मक टिप्पणी शासन की आलोचना की श्रेणी में आता है और इसी को आधार बनाकर एसडीएम एवं निर्वाचक रजि. अधिकारी ने तीनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने को कहा है कि आखिर क्यों न उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। निश्चित तौर पर शिक्षकों को सोशल मीडिया में मर्यादित व्यवहार करना चाहिए लेकिन इसके बजाय प्रदेश के कई शिक्षक गाली गलौज तक करते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते प्रदेश के सभी शिक्षकों की गरिमा धूमिल हो रही है जरूरत है इस बात की ऐसे दोषी शिक्षकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
