Facebook

Govt Jobs : Opening

फाइन आर्ट्स की जगह बांटा फिजिकल एजुकेशन का पेपर

रायपुर | केंद्रीय विद्यालय की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शनिवार को घोर लापरवाही का मामला सामने आया। फाइन आर्ट्स के परीक्षार्थियों को फिजिकल एजुकेशन का पर्चा बांटा गया। परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया। लेकिन परीक्षा केंद्र के अफसर नहीं माने, उन्होंने चुपचाप परीक्षा देने की बात कही।
पेपर खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षकों से मुलाकात की। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। अब परीक्षार्थी इस मामले में सीबीएसई को शिकायत करने की तैयारी में है। परीक्षार्थियों ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की शिक्षकों के लिए शनिवार को देशभर में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। जिले में कमल विहार स्थित केपीएस में इसका ही परीक्षा केंद्र था। इस केंद्र में फाइन आर्ट्स व फिजिकल एजुकेशन के परीक्षार्थी थे। दोपहर 12.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई। जब पेपर बांटा गया तो फाइन आर्ट्स के कुछ छात्रों को फिजिकल एजुकेशन का पेपर दिया गया। जबकि दोनों विषय अलग-अलग हैं। इस बारे में जब परीक्षा केंद्र में मौजूद अफसरों को बताया गया तो उन्होंने कहा कि जो पेपर आया है वो दो, इसमें बदलाव नहीं होगा। 150 अंकों का यह पेपर था। सामान्य अध्ययन तो सबमें एक जैसा रहता है, लेकिन अन्य को लेकर काफी परेशानी हुई। विषय से संबंधित सवालों में मामला फंसा। क्योंकि फिजिकल एजुकेशन के बारे में फाइन आर्ट्स वाले छात्रों को क्या जानकारी। इस बारे में जब अधिकारियों से मुलाकात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत दे दें। बाद में उनसे रिसीव मांगा गया तो साफ मना कर दिया।

पेपर बांटने में गलती का खामियाजा कई छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। इसकी शिकायत सीबीएसई से की जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();