Facebook

Govt Jobs : Opening

KV Recruitment 2019: इंटरव्‍यू के आधार पर पाएं PRT, TGT और PGT पदों पर नौकरी, पढ़ें पूरा विवरण

KV Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय, ग्रेटर नोएडा PRT, TGT, PGT और अन्‍य कई पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्‍यू आयोजित करने जा रहा है. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार अपने अनुभव और योग्‍यता के आधार पर इंटरव्‍यू में शामिल हो सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय, ग्रेटर नोएडा यह वॉक-इन-इंटरव्‍यू 28 फरवरी 2019 को आयोजित करने वाला है.


इंटरव्‍यू का समय और स्‍थान: 

केंद्रीय विद्यालय, ग्रेटर नोएडा इस वॉक-इन-इंटरव्‍यू को 28 फरवरी 2019 को सुबह 9 बजे आयोजित करने वाला है. उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए यहां दिए गए पते पर पहुंचना होगा.
HS-18, Sec.- P-3, Greater Noida, Pin Code –201310

इन पदों पर है वैकेंसी:

1. PRT
2. PGT (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी और हिंदी)
Loading...

3. TGTs (विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत)
4. स्‍पोर्ट्स कोच
5. आर्ट और क्राफ्ट का एक्‍सपर्ट
6. योग शिक्षक
7. काउंसलर
8. नर्स
9. डॉक्‍टर
10. एक्‍ट‍िविटी टीचर संगीत
11. कंप्‍यूटर इंस्‍ट्रक्‍टर
12. स्‍पेशल एजुकेटर


योग्‍यताएं :

PRT - न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट लिया हो या इसके समकक्ष. कम से कम दो साल की अवधि का बेसिक टीचर ट्रेनिंग में एक डिप्लोमा सर्टिफिकेट हो या B.EI.Ed या JBT या समकक्ष हो. इसके अलावा हिन्‍दी और अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने में विशेषज्ञता हो. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) क्‍वालिफाई किया हो.

एक्‍ट‍िविटी शिक्षक संगीत - हिन्‍दी और अंग्रेजी भाषा बोल सकते हों. 10वीं और 12वीं कक्षा 50 फीसदी अंक के साथ पास किया हो. संगीत में ग्रेजुएशन किया हो.

योग शिक्षक - किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से ग्रेजुएट हों. एक साल योग में ट्रेनिंग का अनुभव हो.

स्‍पोर्ट्स कोच - NS–NIS से डिप्‍लोमा लिया हो/ राष्‍ट्र के लिए खेला हो/ राज्‍य स्‍तरीय खेलों में शामिल हुआ हो/इंटरयूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में शामिल हुआ हो. किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान में कोचिंग का अनुभव हो. इसके अलावा B.P.Ed / M.P.Ed डिग्री वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.

काउंसेलर - काउंसलिंग में डिप्‍लोमा सर्ट‍िफिकेट के साथ BA/B.Sc (मनोविज्ञान) किया हो.

नर्स - किसी मान्‍यताप्राप्‍त संस्‍थान से नर्स‍िंग में डिप्‍लोमा किया हो. साथ ही पिछले दो वर्षों के दौरान बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स (BLS) किया हो.

डॉक्‍टर - MBBS हो और MCI के साथ रजिस्‍टर्ड हो. साथ ही पिछले दो वर्षों के दौरान बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स (BLS) किया हो.

स्‍पेशल एजुकेटर - स्‍पेशल एजुकेशन में डिग्री या डिप्‍लोमा हो.

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();