Facebook

Govt Jobs : Opening

यहां निकली है शिक्षक पदों पर बड़ी वैकेंसी, आवेदन करने की ये है आखिरी तारीख

नई दिल्ली। अगर आप टीचर की फिल्ड में नौकरी तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्‍न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने यह नोटिफिकेशन डायरेक्‍ट रिक्रूटमेंट के लिए जारी किए हैं। इसमें प्रमुख रूप से भाषा शिक्षक (Language Teacher), लैब एसिस्‍टेंट और अन्‍य पद शामिल हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 5 मार्च 2019 को शुरू हो जाएगी। उम्‍मीदवार 4 अप्रैल 2019 को रात 11.59 बजे तक फॉर्म भर पाएंगे। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक डीएक्‍ट‍िवेट हो जाएगा।


अप्लाई करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि डॉक्‍यूमेंटेशन/मूल्यांकन के समय खुद सत्यापित फोटोकॉपी के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र की डाउनलोड की हुई प्रति अपने साथ जरूर ले जाएं। इसके लिए 15 अंक हैं।
HPSSC Recruitment 2019 की महत्‍वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन एप्‍लीकेशन प्रक्रिया कब से शुरू: 5 मार्च 2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 4 अप्रैल 2019, रात 11:59 बजे तक
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्‍या : 226
योग्‍यता
भाषा शिक्षक (Language Teacher): D.El.Ed के साथ BA हो/ B.Ed/ B.Ed के साथ MA हो
मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल): 10+2, NTC/ ITI
मैकेनिक (प्रिंटिंग): 10+2, NTC/ ITI
कॉपी होल्‍डर: 10+2
डिस्‍पेंसर: साइंस के साथ मैट्रिक पास हो और फार्मेसी में डिप्‍लोमा किया हो।
लैब एसिस्‍टेंट: 10+2, फार्मेसी में डिप्‍लोमा
लैब टेक्‍नीशियन: D. फार्मेसी
सीनियर साइंटिस्‍ट(ड्रग्‍स): मेडिसिन या साइंस में डिग्री/ PG
फिटर: ITI के साथ मैट्रिक पास हो।
हॉस्‍टल वॉर्डन: ग्रेजुएट
एसिस्‍टेंट वीडियो कैमरामैन: मैट्रिक पास हो, सिनेमाटोग्राफी में डिप्‍लोमा किया हो।
लैब एसिस्‍टेंट (बायोलॉजी और सेरोलॉजी): B.Sc (मेडिकल)
टेक्‍नीकल एसिस्‍टेंट: मैट्रिक, डिप्‍लोमा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)/B.E/ बी.टेक (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर एंवायर्नमेंटल इन्वाइरन्मेन्टल इंजीनियर: ग्रेजुएशन 60 फीसदी से ज्‍यादा अंक के साथ पास किया हो (रसायन, पर्यावरण, सिविल, इंडस्‍ट्री/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
इलेक्ट्रिशियन: चार साल के अनुभव के साथ उस क्षेत्र में ITI सर्टिफिकेट भी हो।
नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक/मुख्‍य प्रशिक्षक/ प्लाटून कमांडर/एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर/ असिस्‍टेंट स्‍टोर ऑफिसर : 10+2, प्लाटून कमांडर की मानद रैंक हो या इससे ऊपर/ सर्विंग हवलदार इंस्‍ट्रक्‍टर, क्‍वाटर मास्‍टर हवलदार
आवेदन शुल्‍क

जनरल के लिए आवेदन शुल्‍क 360 रुपये है।

जनरल IRDP, PH और अन्‍य के लिए 120 रुपये है।


हिमाचल प्रदेश के SC/ST/OBC श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 120 रुपये है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();