Facebook

Govt Jobs : Opening

सहायक शिक्षक और शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को

कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक विषय विज्ञान एवं शिक्षक (व्यायाम, अंगे्रजी, जीव विज्ञान, गणित, कृषि) भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में सहायक शिक्षक (विज्ञान) की भर्ती परीक्षा प्रात: 9 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में शिक्षक (व्यायाम, अंगे्रजी, जीव विज्ञान, गणित, कृषि) भर्ती परीक्षा अपरान्ह दो से 5.15 बजे तक आयोजित होगी।
उक्त परीक्षा हेतु जिला कोरबा में प्रथम पाली हेतु तीन परीक्षा केंद्र- शासकीय ईव्हीपीजी कालेज कोरबा, शासकीय मिनीमाता गल्र्स कालेज और सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी (पूर्व) कोरबा बनाये गये हैं। इसी प्रकार द्वितीय पाली हेतु चार परीक्षा केंद्र क्रमश: शासकीय ईविपीजी कालेज कोरबा, शासकीय मिनीमाता गल्र्स कालेज, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी (पूर्व) कोरबा और शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल साडा कोरबा निर्धारित किये गये हैं, जिसमें क्रमश: 1271 एवं 1008 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिले में उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर किरण कौशल द्वारा सहायक परियोजना अधिकारी शिक्षा एचआर मिरेन्द्र की नियुक्ति सहायक नोडल अधिकारी के पद पर की गई है। इसी प्रकार परीक्षा केंद्रों हेतु आब्जर्वर एवं उडऩदस्ता दल की भी नियुक्ति कर दी गई है। उक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में कार्यालय अधीक्षक के कक्ष क्रमांक 9 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-224611 है। कंट्रोल रूम में सहायक गे्रड-तीन फूलसिंह अरविंद, भृत्य शिवराज सिंह कंवर एवं जीवन जनार्दन की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है। उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए 23 अगस्त को शासकीय पीजी कालेज कोरबा में दोपहर 12 बजे ब्रिफिंंग के लिए बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी, सभी आब्जर्वर, रिजर्व आब्जर्वर, केंद्राध्यक्षों को उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();