Facebook

Govt Jobs : Opening

भौतिक के 22 अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती

कांकेर। नईदुनिया न्यूज
सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन की बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में सुभद्रा सलाम, अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें भौतिक शास्त्र के 22 अतिथि शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रथम पहर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में जिले के लक्ष्य एवं उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया गया।

स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ. रामटेके ने अवगत कराया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र सहित ग्राम के मितानीन स्तर तक दवाइयां उपलब्ध है। बिरेश ठाकुर सभापति कृषि एवं सहकारिता द्वारा खाद्य विभाग से धान खरीदी की योजना के बारे में प्रश्न पर विभाग की ओर से अवगत कराया गया। धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन पूर्ण हो गया है तथा टोकन वितरित किया जा रहा है। जिले में एक दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ की जाएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने धान खरीदी के संदभ में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान संग्रहण केन्द्र में किस-किस गांव के किसान कब-कब धान विक्रय करने के लिए आएंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से विवेक दलेला, उपायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार आश्रम/छात्रवास के विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय का भ्रमण कराया जा रहा है तथा आश्रम व छात्रावास में विशेष कोचिंग क्लासेस भी संचालित की जा रही है।
एकलव्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी के प्रश्न का जवाब में विभाग की ओर से अवगत कराया गया कि शिक्षकों के 10 पद वर्तमान में अतिथि शिक्षक के रूप में भरे गये है तथा ग्रंथपाल व संगीत शिक्षक की शीघ्र भर्ती कर ली जाएगी। शासन स्तर से स्वीकृत 200 अतिथि शिक्षकों की भर्ती हाई/हायर सेकंडरी स्तर के लिए की गई है। जिले में भौतिक शास्त्र के 22 अतिथि शिक्षकों की फिर भर्ती की प्रक्रिया पूर्णतः की ओर है। उक्त बैठक में उपाध्यक्ष कृष्णादेवी सिन्हा, धीरज नेताम, मिथलेश शोरी, अमिता जीवन उइके, ललेश्वरी टांडिया, शांता नुरेटी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();