राजनांदगांव / डोंगरगांव. शिक्षक पंचायतों के वेतन
भुगतान के लिए आवंटन की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक एसोसिएशन के
पदाधिकारियों ने डोंगरगांव विकासखंड शिक्षाधिकारी से चर्चा कर जल्द वेतन
भुगतान की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक में 735
कार्यरत शिक्षकों में से 65 शिक्षकों का अभी भी संविलियन शेष है।
गौरतलब है कि संविलियन शिक्षकों को प्रतिमाह के आखिरी तारीख को वेतन भुगतान कर दिया जाता है, किंतु जिन शिक्षकों का संविलियन नहीं हुआ है उन्हें वेतन भुगतान नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर माह बीतने जा रहा है लेकिन वेतन का अता पता नहीं है। इस संबंध में विकासखंड कार्यालय को शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दूरभाष से संपर्क करने पर बताया कि पंचायत संवर्ग के लिए आबंटन की मांग उच्च कार्यालय को भेजी जा चुकी है। जैसे ही राशि प्राप्त होगी वेतन भुगतान की बात कही। वहीं जो पंचायत शिक्षक 1 जनवरी 2020 को 8 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, वे निर्धारित डॉक्यूमेंट विकासखंड कार्यालय डोंगरगांव में जमा करने की बात कही है।
संघ के प्रतिनिधियों ने शासन से की अपील
छत्तीसगढ़ शिक्षक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश हिरवानी व सचिव किशन देशमुख, संजीव गंधर्व, महेश ठाकुर, परस पटेल, राकेश नेताम, महेश उके, वीरेंद्र रंगारी, विभा पांडे, दीपिका साहू, शशि ठाकुर, वीरेंद्र पटेल, धन सिंह साहू, घनश्याम साहू, मिताली कटाक्वार, आरती चिमनकर, देवेश देशलहरे सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षकों ने शासन से अपील की है कि हमारी मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जल्द से जल्द आबंटन की राशि उपलब्ध कराएं ताकि समय सीमा में वेतन भुगतान हो सके।
गौरतलब है कि संविलियन शिक्षकों को प्रतिमाह के आखिरी तारीख को वेतन भुगतान कर दिया जाता है, किंतु जिन शिक्षकों का संविलियन नहीं हुआ है उन्हें वेतन भुगतान नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर माह बीतने जा रहा है लेकिन वेतन का अता पता नहीं है। इस संबंध में विकासखंड कार्यालय को शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दूरभाष से संपर्क करने पर बताया कि पंचायत संवर्ग के लिए आबंटन की मांग उच्च कार्यालय को भेजी जा चुकी है। जैसे ही राशि प्राप्त होगी वेतन भुगतान की बात कही। वहीं जो पंचायत शिक्षक 1 जनवरी 2020 को 8 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, वे निर्धारित डॉक्यूमेंट विकासखंड कार्यालय डोंगरगांव में जमा करने की बात कही है।
संघ के प्रतिनिधियों ने शासन से की अपील
छत्तीसगढ़ शिक्षक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश हिरवानी व सचिव किशन देशमुख, संजीव गंधर्व, महेश ठाकुर, परस पटेल, राकेश नेताम, महेश उके, वीरेंद्र रंगारी, विभा पांडे, दीपिका साहू, शशि ठाकुर, वीरेंद्र पटेल, धन सिंह साहू, घनश्याम साहू, मिताली कटाक्वार, आरती चिमनकर, देवेश देशलहरे सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षकों ने शासन से अपील की है कि हमारी मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जल्द से जल्द आबंटन की राशि उपलब्ध कराएं ताकि समय सीमा में वेतन भुगतान हो सके।