Facebook

Govt Jobs : Opening

CTET 2019 answer key: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा की आंसर-की जल्द होगी जारी

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक बोर्ड) की ओर से ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आंसर की जल्द ही जारी हो सकती हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक आंसर की जारी करने की तिथि निश्चत नहीं की  है. सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था.
इस परीक्षा में अंग्रेजी और गणित के सवालों ने उम्मीदवारों को काफी उलझाया था, इसका असर रिजल्ट प्रतिशत पर भी देखने को मिल सकता है. अब परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को आंसर की का इंतजार है. कहा जा रहा है कि सीटेट की आंसर की इसी हफ्ते के अंत तक जारी हो सकती है.

देश भर में ये परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बता दें कि सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे. वहीं पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होंगे.

ऐसे करें चेक
स्टेप 1: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आसंर की देखने के लिए उम्मीदवार सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: यहां आंसर की शीट पर मांगी गई डिटेल भरें, इससे आंसर की खुल जाएगी
स्टेप 3: आंसर की के साथ आप अपनी डिटेल देकर ओएमआर शीट भी देख सकते हैं, ये शीट भी साथ में जारी होगी.
बता दें कि सीटेट परीक्षा देश भर के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई थी. CBSE हर साल दो बार CTET परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. ctet answer key paper 1 december 2019 की आंसर की आ रही है. सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए कुशल शिक्षकों की भर्ती होता है.

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();