; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक एल बी सवर्ग का संविलियन आदेश वरिष्ठता के आधार पर हो जारी…..संयुक्त शिक्षक संघ ने किया ये मांग …..

01 जनवरी 2020 को 08 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक (पं./ननि) का संविलियन आदेश सयुक्त संचालक (शिक्षा) बिलासपुर द्वारा 01 फरवरी 2020 को जारी किया गया हैं। जिसमे वरिष्ठता को दरकिनार कर जिलावार संविलियन आदेश जारी कर दिया गया हैं।

एक हजार इच्छुक शिक्षकों को अंग्रेजी सिखाने के लिए कैम्पेन का आयोजन



रायपुरः छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को अंग्रेजी सिखाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माह अप्रेल में उत्साही शिक्षकों के लिये अंग्रेजी में बोलने संबंधी कक्षाओं का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों को तत्काल अपना नाम लिंक में भेजते हुए तैयारी करना शुरू करने कहा है। राज्य में माह अप्रेल में एक हजार इच्छुक शिक्षकों को अंग्रेजी सिखाने के लिए कैम्पेन का आयोजन किया जाएगा।

JNU, DU समेत कई शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों ने की बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील

दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और आईपी विश्वविद्यालय समेत कई शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की अपील की है।

इस राज्य में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल

नई दिल्ली:
Sarkari Naukri: असम सरकार ने स्कूलों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है. जनता भवन में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के 9,635 रेगुलर पदों को 31 मार्च 2020 से पहले भरा जाएगा.'' उन्होंने कहा कि फरवरी 2020 में माध्यमिक शिक्षा के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के साथ जिला स्तर पर 8 हजार पदों को भरा जाएगा.

SSB Silvassa Recruitment 2020: एसएसबी सिलवासा में शिक्षक पद पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSB Silvassa Recruitment 2020: कर्मचारी चयन बोर्ड (SSB),सिलवासा ने शिक्षा निदेशालय, डीएनएच, प्राथमिक शिक्षा विभाग, डीएनएच और योजना एवं सांख्यिकी विभाग, के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक, असिस्टेंट शिक्षक, ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक (TGT) और असिस्टेंट (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों) के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट daman.nic.in/ojasdnh पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए है।

नहीं मिल रहे योग्‍य टीचर, समय और जरूरत के हिसाब से पाठ्यक्रम में बदलाव की जरूरत

निरंकार सिंह। हाल ही में किए गए एक सर्वे से यह नतीजा सामने आया है कि देश के ज्यादातर शिक्षक मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को रोजगार के मापदंडों के मुताबिक नहीं मानते हैं। शायद यही कारण है कि रोजगार बाजार की मांग और शिक्षित युवाओं की उपलब्धता के बीच कोई तालमेल नहीं दिख रहा।

UPTET news