Facebook

Govt Jobs : Opening

SSB Silvassa Recruitment 2020: एसएसबी सिलवासा में शिक्षक पद पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSB Silvassa Recruitment 2020: कर्मचारी चयन बोर्ड (SSB),सिलवासा ने शिक्षा निदेशालय, डीएनएच, प्राथमिक शिक्षा विभाग, डीएनएच और योजना एवं सांख्यिकी विभाग, के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक, असिस्टेंट शिक्षक, ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक (TGT) और असिस्टेंट (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों) के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट daman.nic.in/ojasdnh पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए है।
एसएसबी सिलवासा भर्ती के तहत इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी, 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट daman.nic.in/ojasdnh के माध्यम से एसएसबी सिलवासा भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 323 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।


एसएसबी सिलवासा भर्ती 2020 (SSB Silvassa Recruitment 2020): कुल पद
विभाग - कर्मचारी चयन बोर्ड (SSB),सिलवासा
पद का नाम - पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक, असिस्टेंट शिक्षिक (टीजीटी), और असिस्टेंट (प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालय)
कुल पद - 323 पद
एसएसबी सिलवासा भर्ती 2020 (SSB Silvassa Recruitment 2020): वैकेंसियों का पदवार विवरण
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद : 101

असिस्टेंट शिक्षिक या ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक (TGT) के पद : 125

असिस्टेंट शिक्षिक (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय) के पद : 97

एसएसबी सिलवासा भर्ती 2020 (SSB Silvassa Recruitment 2020): महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 25 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 24 फरवरी, 2020
SSB Silvassa Recruitment 2020 Notification PDF


एसएसबी सिलवासा भर्ती 2020 (SSB Silvassa Recruitment 2020): पात्रता मानदंड
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए: इन पदों के लिए आवेदन को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयम में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक (बीएड) होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर और शिक्षक शिक्षा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के किसी भी राष्ट्रीय परिषद से बीए.एड या बीएससी.एड होना चाहिए।

असिस्टेंट शिक्षिक या ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक (TGT): इन पदों के लिए उम्मीदवार को शिक्षक शिक्षा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय परिषद से बीएड के साथ स्नातक की डिग्री रखने वाले या किसी भी राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा संस्थान से किसी भी राष्ट्रीय परिषद से डिग्री बीए.एड या बीएससी.एड की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट शिक्षिक (प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालय): इन पदों के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन या कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए।
आयु सीमा : इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकम आयु 30 साल से कम होनी चाहिए।

एसएसबी सिलवासा भर्ती 2020 (SSB Silvassa Recruitment 2020): आवेदन प्रक्रिया
एसएसबी सिलवासा भर्ती 2020 ड्राइव के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी, 2020 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट daman.nic.in/ojasdnh पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


एसएसबी सिलवासा भर्ती 2020 (SSB Silvassa Recruitment 2020): आवेदन फीस
इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।  

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();