Facebook

Govt Jobs : Opening

School Teacher : छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को मिली हरी झंडी,डीपीआई जारी करेगा व्यक्तिगत आदेश

 रायपुर/नवप्रदेश। School Teacher:छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर चल रही रस्साकसी पर अब विराम लग गया है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय को आदेश जारी करने निर्देशित किया है। जिसके बाद अब 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

प्रक्रिया दो साल पुराना

दरअसल,कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2 साल से लंबित थी। TET परीक्षा के बाद चयनीत उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं होने से इनकी नाराजगी भी काफी थी,जिसके चलते इन उम्मीदवारों ने कई बार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक में भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने अधिकारीयों को निर्देश दिया था। अब जाकर शनिवार देर शाम राज्य सरकार ने 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति (School Teacher) का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अब मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परिक्षण किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को नियक्ति दे दी जाएगी।

आपको बता दें कि प्रदेश में 14 हजार 500 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 2 साल पूर्व ही पूरी हो चुकी थी, जिसमे 3 हजार 097 शिक्षकों (व्याख्याता) की भर्ती पहले कर ली गई थी,लेकिन उन्हें नियुक्ति आदेश नहीं दिया गया था। अब शेष बचे 11 हजार 403 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने लोक शिक्षण संचालनालय को आदेश जारी कर सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत तौर पर जारी करने को कहा है। आदेश में ये भी कहा गया है कि नियुक्ति आदेशों में सपष्ट उल्लेख करें कि प्रोबेशन अवधि तथा प्रोबेशन अवधि में देय वेतन वित्त विभाग के अनुसार होगा।

CM ने भी किया ट्वीट

इसको लेकर CM भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की सहमति प्रदान कर दी गई है।

स्कूल खुलने का था इंतजार- टेकाम

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की भर्ती (School Teacher) के लिए सरकार पहले से ही तैयार थी। केवल स्कूल खुलने का इंतजार किया जा रहा था। अब 2 अगस्त से स्कूल खुल रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब वित्त विभाग ने भी इसकी अनुमति दे दी है। जिसके बाद 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से व्याख्याताओं की भर्ती पहले ही कर ली गई थी, लेकिन उन्हें नियुक्ति आदेश देना बाकी था। अब सभी शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति आदेश भी दे दिया जाएगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();