Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षाकर्मियों की सीधी भर्ती पर सरकार ने लगाई रोक, 7 हजार पोस्ट खाली हैं अभी


रायपुर. राज्य सरकार ने सभी जिला पंचायतों में आगामी आदेश तक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों (शिक्षाकर्मी) की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है। इनमें सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता शामिल हैं। राज्यभर में इनके 7 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, जबकि पौने दो लाख शिक्षाकर्मी काम कर रहे हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके राउत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा है कि विभाग ने पिछले साल 25 अप्रैल को शिक्षक संवर्ग की भर्ती पर रोक लगाई थी, जो अब भी प्रभावशील है। किसी भी वर्ग के शिक्षक संवर्ग की नई भर्ती करना आवश्यक नहीं होगा।

उन्होंने परिपत्र में कहा है कि अन्य आदेश तक तीनों वर्गों के शिक्षक की भर्ती नहीं की जाए। यहां बता दे कि राज्य सरकार ने ट्राइबल क्षेत्रों के स्कूलों में इंग्लिश, फिजिक्स, केमेस्ट्री जैसे विषयों के रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग से स्थानीय विषय विशेषज्ञों की भर्ती करने का फैसला किया है। इस फैसले से 2000 पदों पर भर्ती होगी। माना जा रहा है कि इसलिए भी सरकार ने शिक्षाकर्मियों की भर्ती पर रोक को जारी रखने का फैसला किया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();