रायपुर/राजनांदगांव. शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर फर्जी तरीके से राशि आहरण करने के मामले में पुलिस ने आज राजनांदगांव विकासखंड के तीन तत्कालीन बीईओ को गिरफ्तार किया।
सुनील महाकालकर, एमएस ठाकुर और जीएस राज को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस मामले में बीआरसी दिलीप रंगारी और लेखापाल हेमंत जोशी को सात अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। वो अभी जेल में हैं।
ये है मामला
शिक्षकों की ट्रेनिंग के नाम पर फर्जी तरीके से राशि आहरण करने के मामले में पुलिस जांच में दोषी पाए जाने पर 2006 से लेकर 2012 तक बीईओ रहे सुनील महाकालकर, जुलाई 2012 से लेकर मार्च 2014 तक बीईओ रहे एमएस ठाकुर और मार्च 2014 से 18 जुलाई 2014 तक बीईओ रहे जीएस राजपूत को आज गिरफ्तार किया गया।
इन तीनों को धोखाधड़ी करने की धारा 420, फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धारा 467, 468 और अमानत में खयानत करने की धारा 406, 409 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC