मुंगेली|
कलेक्टर के दखल के बाद शिक्षक पंचायत संवर्ग की पदोन्नति सूची प्रकाशित कर
25 जून तक दावा-आपत्ति मांगा गया है। बीईओ आफिस में इसकी सूची चस्पा कर दी
गई है।
शिक्षक पंचायत नगर निकाय एम्प्लाइज एसोशिएसन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवंरग ने बताया जिला पंचायत ने पदोन्नति सूची में आरक्षण नियमों को दर किनार कर अनारक्षित बिंदु की व्याख्या गलत करने की वजह से अजा, अजजा, विकलांग, सीनियारिटी व वरिष्ठों को अनारक्षित बिंदु में विचार नहीं किया गया था। इसके खिलाफ कलेक्टर कार्यालय के सामने मंगलवार को धरना देकर कलेक्टर को ज्ञापन साैंपा गया था। इसमें पदोन्नति सूची को निरस्त कर दावा-आपत्ति मांग कर संसोधित सूची जारी करने मांग की गई थी। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर तय प्रावधानों के अनुरूप दावा-आपत्ति मंगाने निर्देशित किया।
जिलाध्यक्ष संतोष सोनकर, मोहर बघेल, हुलासी साहू, सनतकुमार बंजारे, मोहित खांडे ने सूची देखकर पात्रता नहीं होने पर दावा आपत्ति करने को कहा है। इसके साथ ही शिक्षक पंचायत संवर्ग से वरिष्ठता प्रमाण प्रस्तुत कर पावती अावश्यक रूप से लेने की बात कही है। मंगलवार को आयोजित धरना में दिनेश घोबले, बालारम, मनीराम ध्रुव, अंजु सप्रे, उत्तरा अनंत, अनुप नवरंग, परसराम अंचल, भगवान भंडावी, रोहित डिंडोर आदि उपस्थित रहे। धरना स्थल पर कार्यक्रम का संचालन सिद्धराम भास्कर ने किया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
शिक्षक पंचायत नगर निकाय एम्प्लाइज एसोशिएसन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवंरग ने बताया जिला पंचायत ने पदोन्नति सूची में आरक्षण नियमों को दर किनार कर अनारक्षित बिंदु की व्याख्या गलत करने की वजह से अजा, अजजा, विकलांग, सीनियारिटी व वरिष्ठों को अनारक्षित बिंदु में विचार नहीं किया गया था। इसके खिलाफ कलेक्टर कार्यालय के सामने मंगलवार को धरना देकर कलेक्टर को ज्ञापन साैंपा गया था। इसमें पदोन्नति सूची को निरस्त कर दावा-आपत्ति मांग कर संसोधित सूची जारी करने मांग की गई थी। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर तय प्रावधानों के अनुरूप दावा-आपत्ति मंगाने निर्देशित किया।
जिलाध्यक्ष संतोष सोनकर, मोहर बघेल, हुलासी साहू, सनतकुमार बंजारे, मोहित खांडे ने सूची देखकर पात्रता नहीं होने पर दावा आपत्ति करने को कहा है। इसके साथ ही शिक्षक पंचायत संवर्ग से वरिष्ठता प्रमाण प्रस्तुत कर पावती अावश्यक रूप से लेने की बात कही है। मंगलवार को आयोजित धरना में दिनेश घोबले, बालारम, मनीराम ध्रुव, अंजु सप्रे, उत्तरा अनंत, अनुप नवरंग, परसराम अंचल, भगवान भंडावी, रोहित डिंडोर आदि उपस्थित रहे। धरना स्थल पर कार्यक्रम का संचालन सिद्धराम भास्कर ने किया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC