Facebook

Govt Jobs : Opening

वेतन भुगतान को लेकर शिक्षाकर्मियों ने निकाली रैली

धमतरी। ब्यूरो मार्च से जून माह तक का वेतन भुगतान, समयमान वेतनमान, महंगाई भत्ते का लाभ जैसे 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षाकर्मी हड़ताल पर रहे। धरना के बाद बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

गांधी चौक के सभा मंच में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूषण चंद्राकर ने कहा कि समय पर वेतन नहीं मिलने से कई तरह की आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी शासन को संघ की समस्याओं के संबंध में सूचना दी जा चुकी है, इसके बाद भी इसका निराकरण नहीं किया जा रहा है। धरना को नंदकुमार साहू, गणेश साहू व अन्य ने भी संबोधित किया। धरना के बाद बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली गांधी चौक से प्रांरभ हुई जो सदर मार्ग,चमेली चौक, मठमंदिर चौक, गोलबाजार, मकई चौक, रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पहुंची। यहां से सभी शिक्षाकर्मी पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गेवाराम नेताम, चोवाराम चंद्राकर, देवनाथ साहू, बलराम तारम,ज्ञानेश्वर सिन्हा,मुरारीलाल साहू, गुहाराम निषाद, राजेश सोनवानी, लुकेश साहू, संतोष साहू, दीपेन्द्र साहू, भगवती सोनी, सचिव योगेन्द्र साहू, हरीश गजेन्द्र, चुरामन कुंभज, मेघनाथ साहू, हृदयराम रामटेके, रूपेश साहू, रामशरण मिश्रा, देवेंद्र साहू, बीरबल साहू, उमा चंद्राकर, सरस्वती कुर्रे, शिवानी रावत, चूर्णलिका वर्मा हेमलता चंद्राकर सहित अन्य उपस्थित थे।
विरोध में यातायात नियम दरकिनार
अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का शासन के खिलाफ विरोध चल रहा है। शुक्रवार को विरोध की इस कड़ी में शिक्षाकर्मियों ने बाइक रैली निकाली। पर इस दौरान कुछेक को छोड़ अधिकांश ने यातायात नियमों को ताक पर रख दिया। बाइक में निकले प्रदर्शनकारियों ने हेलमेट ही नहीं पहना था। राह से गुजरते अन्य लोगों ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
शिक्षक संघ भी रहा हड़ताल पर
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की अगुवाई में जिले के शिक्षक एक दिन के हड़ताल पर रहे। 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया। मांग पूरी नहीं होने पर 9 अगस्त को जिलास्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो 2 सितंबर को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में ओमप्रकाश साहू, आनंद प्रसाद साहू, रोहित कुमार साहू, रामचंद्र देवांगन, द्विजराम कुंभकार, गोविंद मीनपाल, झन्ना लाल शर्मा, बीएन यादव, दयाराम साहू, उत्तम सिंह, गोपाल साहू, हेमशंकर यादव, शेखन साहू, हेमलाल साहू, नारायण साहू, चिरौंजी लाल पटेल, उगेश बंछोर, प्रदीप शर्मा, गिरधर सिन्हा, राजेन्द्र सिन्हा, घनश्याम बेले, जनार्दन सिंह गजपाल समेत अन्य शिक्षक शामिल थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();