Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षक पदोन्नति की दूसरी सूची में कम हुए नाम

शिक्षा विभाग द्वारा जिले में शिक्षकों के पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों की संख्या में कटौती कर दिए जाने से जिपं में हंगामे जैसी स्थिति बन रही है। शिक्षक पंचायत के लिए पूर्व में जारी 320 पदों को कम कर दिए जाने के बाद अब 28 को सामान्य प्रशासन समिति से अनुमोदन होने में संदेह हो रहा है और सीईओ एवं जिपं सदस्यों की नाराजगी के बाद अब विभाग दोबारा से सूची बनाई जा रही है।

शिक्षकों की पदोन्नति का मामला जिले में अटकता जा रहा है। जून महीने तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर लेने के शासन के आदेश के बाद भी अब तक इस पर अमल नहीं हो सका है। महीने भर पहले शिक्षा विभाग ने जिपं को जो सूची भेजी थी। उसमें व्याख्याता पंचायत के 231 एवं शिक्षक पंचायत के कुल 320 पदों की स्वीकृति दी गई थी और इसके बाद आवेदन लेकर शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी की गई थी लेकिन अब शिक्षा विभाग द्वारा इसमें संशोधन कर पदों की संख्या में कटौती कर दी गई है । जानकारी के अनुसार डीइओ ने जिपं सदस्यों को बीते हफ्ते एक सूची भेजी थी। इसमें सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत बनने के लिए कुल 230 पदों की संख्या बताई गई है। जिसके बाद जिपं में विरोध शुरू हो गया है। मामले को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस दोनों की ओर से जिपं सीईओ से आपत्ति जताई गई। जिसके बाद सीईओ ने सूची को लेकर शिक्षा विभाग को अाड़े हाथों लिया है और इसके लिए डीइओ को फटकार लगाकर पदोन्नति सूची में ऐसी विसंगति का कारण पूछा है। दरअसल जिपं में पदोन्नति के इन पदों को 28 तारीख को होने वाली सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में अनुमोदन कराना है लेकिन इससे पहले ही विवाद हो जाने के बाद पदोन्नति की प्रक्रिया अटक सकती है। इसको लेकर अधिकारी भी परेशान हैं।

पदोन्नति सूची में विवाद के बाद हमने जवाब मांगा है

शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई पदोन्नति सूची में विवाद के बाद हमनें जवाब मांगा है। बीईओ की बैठक लेकर दोबारा से जानकारी मंगाकर पदोन्नति के सही पदों का आंकलन कर जानकारी मंगाई जा रही है। किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए हम पूरी तरह से सजग हैं। चंदन त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत, रायगढ़

पुरानी लंबित मांगों के लिए कल शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

पदोन्नति क्रमोन्नति एवं शिक्षकों की पुरानी लंबित मांगों के लिए शिक्षक संघ ने बुधवार को जिपं में प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है लेकिन सीएम के उस दिन दौरे को देेखते हुए अधिकारियों ने शिक्षकों से इसके लिए पुनर्विचार करने कहा है। सोमवार को एसीईओ ने बैठक लेकर शिक्षकों की मांगों एवं पदोन्नति की सूची विवाद के लिए 28 को समिति में मांगे रखने का भरोसा दिलाया है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();