अंबिकापुर। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधार के लिए
क्रांतिकारी सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा
से न केवल ज्ञानार्जन होती है, बल्कि यह विकास का आधार भी है। उन्होंने
लापरवाह शिक्षकों एवं नियम कायदों को ताक में रखकर चल रहे निजी स्कूलों की
मान्यता समाप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भीम सिंह ने सोमवार को यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति शत्-प्रतिशत हों इसके लिए आदतन देर से आने वाले शिक्षकों पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि वे शिक्षकों की उपस्थिति की हर दिन समीक्षा करें और अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन 31 जनवरी तक प्रस्तुत करें। बैठक में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की छमाही परीक्षा के परिणाम के बारे में विद्यालयवार विस्तार से पूछताछ करते हुए शिक्षकों से जानकारी ली गई।
उन्होंने सभी स्कूलों के मुख्य प्रवेशद्वार पर टोल फ्री नंबर 18002331152 अनिवार्य रूप से अंकित किये जाने तथा प्राप्त शिकायतों का संधारण भी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एजुट्रेक सिस्टम की प्रविष्टि कर प्रतिदिन की रिर्पोटिंग अवश्य करें। विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने के लिए नवाचार का प्रयोग आवश्य किया जाए सभी शिक्षक स्वेच्छा से तथा दृढ़ता से इसका पालन करें। उन्होंने संकुल स्तर में ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए संकुल स्तरीय स्पर्धा आयोजन कर अच्छे ग्रेड लाने वाले संकुल को पुरस्कृत करने कहा तथा जिला स्तरीय स्पेलिंग स्पर्धा का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के कौशल उन्नयन हेतु गर्मी की छुट्टियों में 1 घंटे की विशेष कक्षा लगा कर स्पेलिंग, पेटिंग आदि की पढ़ाई कराने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने बैठक में शिक्षा गुणवत्ता में आवश्यक सुधार के लिए विशेष अभियान चलाकर इसमें 10 प्रतिशत तक के बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी निजी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जो स्कूल निर्धारित मापदंड अनुसार संचालित नहीं होने वाले स्कूलों के मान्यता समाप्त करने संबंधी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्वयक आशीष दुबे, सहायक संचालक शिक्षा डीके राय और सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा सरगुजा जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्य उपस्थित थे।
कलेक्टर भीम सिंह ने सोमवार को यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति शत्-प्रतिशत हों इसके लिए आदतन देर से आने वाले शिक्षकों पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि वे शिक्षकों की उपस्थिति की हर दिन समीक्षा करें और अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन 31 जनवरी तक प्रस्तुत करें। बैठक में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की छमाही परीक्षा के परिणाम के बारे में विद्यालयवार विस्तार से पूछताछ करते हुए शिक्षकों से जानकारी ली गई।
उन्होंने सभी स्कूलों के मुख्य प्रवेशद्वार पर टोल फ्री नंबर 18002331152 अनिवार्य रूप से अंकित किये जाने तथा प्राप्त शिकायतों का संधारण भी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एजुट्रेक सिस्टम की प्रविष्टि कर प्रतिदिन की रिर्पोटिंग अवश्य करें। विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने के लिए नवाचार का प्रयोग आवश्य किया जाए सभी शिक्षक स्वेच्छा से तथा दृढ़ता से इसका पालन करें। उन्होंने संकुल स्तर में ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए संकुल स्तरीय स्पर्धा आयोजन कर अच्छे ग्रेड लाने वाले संकुल को पुरस्कृत करने कहा तथा जिला स्तरीय स्पेलिंग स्पर्धा का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के कौशल उन्नयन हेतु गर्मी की छुट्टियों में 1 घंटे की विशेष कक्षा लगा कर स्पेलिंग, पेटिंग आदि की पढ़ाई कराने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने बैठक में शिक्षा गुणवत्ता में आवश्यक सुधार के लिए विशेष अभियान चलाकर इसमें 10 प्रतिशत तक के बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी निजी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जो स्कूल निर्धारित मापदंड अनुसार संचालित नहीं होने वाले स्कूलों के मान्यता समाप्त करने संबंधी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्वयक आशीष दुबे, सहायक संचालक शिक्षा डीके राय और सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा सरगुजा जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्य उपस्थित थे।