कोरबा| जिला पंचायत में व्याख्याता पंचायत के 175 पदों के लिए एक साल पहले से भर्ती प्रक्रिया जारी है। एक ओर नौकरी के लिए लंबी कतार है तो दूसरी ओर चयनित अभ्यर्थी दूरस्थ स्कूलों में पढ़ाना ही नहीं चाहते। इससे सिर्फ 85 पद ही भरे गए हैं।
अभी भी 90 पद खाली हैं। जिसे दूसरी प्रतीक्षा सूची से भरा जाना है।
कोरबा व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में अतिथि शिक्षक व मिडिल के शिक्षक कोर्स कंप्लीट करा रहे हैं। जिला पंचायत चाह कर भी रिक्त पदों को नहीं भर पा रहा है। इसका मुख्य कारण अन्य जिलों में भी व्याख्याता पंचायत की भर्ती हैं।
चयन के बाद 10 ने छोड़ा पद
चयनित अभ्यर्थियों मेंे 10 ने बीच में ही त्याग पत्र दे दिया। उनका चयन गृह जिले में हो गया है। इसके लिए उन्हें एक माह का वेतन 15900 रुपए जमा करना पड़ा। नौकरी बीच में छोड़ने पर वेतन जमा करने का प्रावधान है। भले ही वेतन न लिया हो।
शीघ्र जारी होगी दूसरी सूची
व्याख्याता पंचायत के रिक्त पदों को भरने के लिए एक दो दिन में प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। माह के अंत तक पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। -संदीप पाण्डेय, एपीओ, जिला पंचायत
अभी भी 90 पद खाली हैं। जिसे दूसरी प्रतीक्षा सूची से भरा जाना है।
कोरबा व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में अतिथि शिक्षक व मिडिल के शिक्षक कोर्स कंप्लीट करा रहे हैं। जिला पंचायत चाह कर भी रिक्त पदों को नहीं भर पा रहा है। इसका मुख्य कारण अन्य जिलों में भी व्याख्याता पंचायत की भर्ती हैं।
चयन के बाद 10 ने छोड़ा पद
चयनित अभ्यर्थियों मेंे 10 ने बीच में ही त्याग पत्र दे दिया। उनका चयन गृह जिले में हो गया है। इसके लिए उन्हें एक माह का वेतन 15900 रुपए जमा करना पड़ा। नौकरी बीच में छोड़ने पर वेतन जमा करने का प्रावधान है। भले ही वेतन न लिया हो।
शीघ्र जारी होगी दूसरी सूची
व्याख्याता पंचायत के रिक्त पदों को भरने के लिए एक दो दिन में प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। माह के अंत तक पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। -संदीप पाण्डेय, एपीओ, जिला पंचायत