रायपुर। छत्तीसगढ़ के
शिक्षाकर्मियों की मांगों को सुलझाने के लिए शनिवार को एक अहम बैठक
मंत्रालय में होगी। पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव एमके राउत
की की अध्यक्षता वाली इस बैठक में पंचायत विभाग के सचिव, स्कूल शिक्षा
विभाग के सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव, वित्त विभाग विभाग के सचिव
मौजूद रहेंगे।
बैठक में शिक्षाकर्मियों के विभिन्न मांगो
के निराकरण के लिए नवीन शिक्षाकर्मी संघ सहित सभी संगठन के दो-दो
पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है। इस बैठक में शिक्षाकर्मी संघ की तरफ से
प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मियों के प्रमुख मांग स्कूल शिक्षा
विभाग के मूल पदों पर नियुक्ति तिथि से संविलियन, शासकीयकरण, क्रमोन्नति,
अनुकंपा नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि शिक्षाकर्मियों की मांगों को
दूर करने के लिए राज्य सरकार ने एक सचिव स्तर की कमेटी बनाई है। कमेटी की
इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के आधार पर राज्य सरकार की तरफ से
निर्णय लिया जायेगा।