बिलासपुर | बजट सत्र में मांगें पूरी होने की घोषणा नहीं करने पर शिक्षक
पंचायत नगरीय निकाय एम्पलाइज एसोसिएशन हड़ताल पर जाएगा। एसोसिएशन
प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि 28 जनवरी को रायपुर में पंचायत
विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके राउत की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक
हुई।
जिसमें उनसे पदोन्नति से वंचित शिक्षक पंचायत को क्रमोन्नति देकर प्राचार्य, प्रधान पाठक जैसे पदों पर पदोन्नति देने, अंशदीपी पेंशन को खाते में जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने ट्रिब्यूनल का गठन करने, अनुकंपा के लिए हर साल टेट परीक्षा आयोजित करने, अध्ययन अवकाश, छह माह का प्रशिक्षण, दो से अधिक संतान वाले को राहत, कला स्थानांतरण की जगह पति-प|ी, विकलांग को सुविधा देने, हर साल स्थानांतरण का लाभ देने सहित कई मांगें रखी गई। नवरंग ने बताया कि बजट सत्र में मांग की घोषणा नहीं होने पर वे शिक्षक पंचायत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
जिसमें उनसे पदोन्नति से वंचित शिक्षक पंचायत को क्रमोन्नति देकर प्राचार्य, प्रधान पाठक जैसे पदों पर पदोन्नति देने, अंशदीपी पेंशन को खाते में जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने ट्रिब्यूनल का गठन करने, अनुकंपा के लिए हर साल टेट परीक्षा आयोजित करने, अध्ययन अवकाश, छह माह का प्रशिक्षण, दो से अधिक संतान वाले को राहत, कला स्थानांतरण की जगह पति-प|ी, विकलांग को सुविधा देने, हर साल स्थानांतरण का लाभ देने सहित कई मांगें रखी गई। नवरंग ने बताया कि बजट सत्र में मांग की घोषणा नहीं होने पर वे शिक्षक पंचायत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।