Facebook

Govt Jobs : Opening

साढ़े 13 हजार लोगों को नहीं मिला पेंशन, कलेक्टोरेट पोर्च में बैठे विधायक, मनाने पहुंचे अधिकारी

दुर्ग.दुर्ग शहर के साढ़े 13 हजार से ज्यादा पेंशनधारियों को बीते तीन महीने से पेंशन नहीं मिला है। जिसके विरोध में विधायक अरूण वोरा सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर में धरने पर बैठ गए। लगभग एक घंटे तक पोर्च में बैठकर पेंशनधारियों के साथ जमकर नारे-बाजी की।
वहीं जवाबदार अधिकारी को तुरंत पेंशनधारियों से रूबरू करवाने की मांग करने लगे। विधायक और पेंशनधारियों का प्रदर्शन देखकर एसडीएम एके वाजपेयी को अपनी कुर्सी छोड़कर पोर्च पर आना पड़ा।

एक घंटे बाद पहुंचे आयुक्त
पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिलने के मामले में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच एक घंटे बाद निगम आयुक्त एसके सुंदरानी और संबंधित विभाग के अधिकारी केके हरमुख कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने विधायक को शांत करवाते हुए विभागीय समस्या से अवगत कराया। आयुक्त ने बताया कि नोटबंदी के कारण सरकार ने पेंशन का ऑनलाइन भुगतान करने कहा है। ऐसे में बैंक से भी पर्याप्त कैश नहीं मिल रहा। जिसके चलते पेंशन भुगतान में देरी हो रही है।

शिविर लगाकर कर रहे भुगतान
प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे आयुक्त ने बताया कि बैंक अकाउंट धारियों के खाते में पहले ही पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। जिनका बैंक अकाउंट नहीं है उनके लिए जल्द से जल्द कैश की व्यवस्था की जा रही है। कई वार्डों में शिविर लगाकर पेंशन बांटा जा रहा है। बचे हुए हितग्राहियों का भुगतान भी 15 दिन के भीतर कर दिया जाएगा। संतोषजनक जवाब मिलने के बाद विधायक धरने से उठे। पेंशनधारियों ने भी राहत की सांस ली।

जनदर्शन में बिजी रही कलक्टर
पेंशनधारियों के प्रदर्शन के बीच कलक्टर आर शंगीता जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनने में बिजी रही। पेंशनधारियों के अलावा पालक शिक्षक संघ के सदस्यों ने निजी स्कूली में मनमानी फीस वसूली की शिकायत जनदर्शन में दर्ज कराई। बड़ी संख्या में पहुंचे पालकों ने बताया कि नए सेशन शुरू होने के साथ ही निजी स्कूलों में भारी-भरकम फीस का बोझ पालकों के कंधों में डाल दिया जाएगा। इस मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की।

शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेसी जनदर्शन में शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग लेकर पहुंचे। माओवादी हमले में शहीद हुए महेंद्र प्रताप यादव और शहीद किरण देशमुख की प्रतिमा शहर में स्थापित करने संबंधी ज्ञापन कलक्टर को सौंपा। बोराई गांव के लगभग 250 मजदूर भी अपनी समस्याओं को लेकर जनदर्शन में पहुंचे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();