रायपुर। पदोन्नति नहीं मिलने, समयमान वेतनमान समेत अन्य चार सूत्रीय मांगों
को लेकर अब शिक्षकों ने मोर्चा खोला है। स्कूल शिक्षा विभाग में ई तथा टी
संवर्ग के प्राचार्य, व्याख्याता एवं प्रधानाध्यापक के खाली पड़े पदों पर
शीघ्र पदोन्नति देने का मामला फिर उठा है।
इसे लेकर शनिवार को धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि मांगे को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में शिक्षक बेमुद्दत हड़ताल पर जाएंगे।
शनिवार को धरने स्थल पर छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान एवं शिक्षाकर्मियों का संविलियन की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रदेशभर से शिक्षक शामिल हुए।
इसे लेकर शनिवार को धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि मांगे को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में शिक्षक बेमुद्दत हड़ताल पर जाएंगे।
शनिवार को धरने स्थल पर छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान एवं शिक्षाकर्मियों का संविलियन की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रदेशभर से शिक्षक शामिल हुए।