कांकेर| संविलियन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति सहित नौ सूत्रीय मांगों को
लेकर जिला सहित प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मी 20 नवंबर से शिक्षक पंचायत,
नगरीय निकाय मोर्चा के बैनर तले अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।
प्रदेश सह संचालक सराधु मंडावी, सहदेव सोनवानी, वजीद खान, हेमेंद्र साहसी, जिला संचालक अशोक गोटे ने कहा कि 30 अक्टूबर को राज्य के समस्त 146 ब्लॉकों में शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर शासन के नाम ज्ञापन सौंपा था।
प्रदेश सह संचालक सराधु मंडावी, सहदेव सोनवानी, वजीद खान, हेमेंद्र साहसी, जिला संचालक अशोक गोटे ने कहा कि 30 अक्टूबर को राज्य के समस्त 146 ब्लॉकों में शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर शासन के नाम ज्ञापन सौंपा था।