रायपुर. मध्य प्रदेश में शिक्षाकर्मियों के संविलियन
की मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मान लिया और करीब 2 लाख 84
हजार शिक्षाकर्मियों को सौगात दे दी. शिवराज सिंह के इन निर्णय का
छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों ने भी स्वागत किया है और छत्तीसगढ़ के
मुख्यमंत्री रमन सिंह से भी प्रदेश के करीब 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों
के जल्द संविलियन किये जाने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने
मध्यप्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ की भाजपा
सरकार से अपील की है कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी यहा के करीब 1 लाख 80
हजार शिक्षाकर्मियों का संविलयन जल्द से जल्द करें. इसके लिए वे संघ के
पदाधिकारियों के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.
वही शिक्षाकर्मी मोर्चा के प्रदेश संचालक और छत्तीसगढ़ पंचायत और नगरीय
निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने भी शिवराज सिंह चौहान के
इस फैसले का स्वागत किया है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मांग की है कि
यहां के शिक्षाकर्मियों का भी जल्द से जल्द संविलियन किया जाये.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के 2 लाख 84 हजार शिक्षाकर्मियों को
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ी राहत देते हुए उनकी संविलियन की मांग को
मान लिया है. जिसके बाद इन शिक्षाकर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों के चेहरे पर अभी भी मायूसी छाई हुई है
क्योंकि यहां की सरकार ने अब तक इन शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को
पूरा नहीं किया है.