Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों का पे-डाटा शिक्षा समिति से नहीं हो रहा प्रमाणित

परचनपाल | बस्तर जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परचनपाल में संचालित प्राथमिक, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ाने वाले वर्ग 3, 2 एवं व्याख्याता पंचायत शिक्षकों और शिक्षकों सहित संस्था संचालन में पदस्थ कर्मचारियों का वेतन-बिल सरपंच, सचिव द्वारा प्रमाणित किया जाता है।
ग्राम पंचायत के सचिव से पीएस ठाकुर ने बताया कि शिक्षा परिसर के प्राचार्य द्वारा ग्राम पंचायत को महत्व न देते हुए शिक्षक पंचायत काे समय पर उपस्थिति वेतन देयक प्रमाणित कर शिक्षा समिति के सभापति द्वारा हस्ताक्षर नहीं कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया के लिए पंचायत स्तर से नोटिस जारी कर पंचायत शिक्षकों का वेतन देयक पत्रक इस माह से पंचायत के समक्ष मंगवाया जाएगा। और प्रार्थना के समय अध्यापकों की उपस्थिति पर पंचायत द्वारा निगरानी की जाएगी। परचनपाल में संचालित कन्या शिक्षा परिसर के हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 से अधिक व्याख्याता पंचायत एवं वर्ग 2 पदस्थ हैं। साथ ही नियमित शिक्षक, कर्मचारी होने के बाद भी प्राचार्य द्वारा पंचायती राज अधिनियम को महत्व नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों का वेतन देयक खुद हस्ताक्षर करके सीधे जनपद को भेज रहे हैं। जबकि पे-बिल संबंधित पंचायत के माध्यम से जाने चाहिए।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();