Facebook

Govt Jobs : Opening

प्राइमरी के 559 प्रधान पाठक व शिक्षक को प्रमोशन

जिले में प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक व उच्च वर्ग शिक्षक स्नातक की अंतिम संशोधित वरिष्ठता सूची जारी की गई है। जिसमें 559 शिक्षक शामिल हैं। वरिष्ठता क्रम में आरक्षण रोस्टर के अनुसार उन्हें मीडिल स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले मे 513 मिडिल स्कूलों में में प्रधान पाठक के 296 पद रिक्त हैं। प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति के लिए संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रवती भवन रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार 19 मार्च को पदोन्नति के लिए काउंसलिग प्रस्तावित किया गया था। जो कि अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था। अब 19 अप्रैल को निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति विकास विभाग शैक्षणिक संवर्ग सेवा भर्ती नियम 211 में संशोधन के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर कलेक्टर को अधिकार दिया गया है। काउंसलिंग स्थल व सूची की जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। काउंसलिंग का क्रम निर्धारित है। जिसके तहत महिला विकलांग, पुरूष विकलांग, महिला कर्मचारी काउंसलिंग सूची के वरिष्ठता क्रम में, पुरूष कर्मचारी काउंसलिंग सूची के वरिष्ठता क्रम में किसी शिक्षक का नाम काउंसलिंग के क्रम में आने पर अनुपस्थित होने की स्थिति में संबंधित शिक्षक को काउंसलिंग के समाप्ति के पश्चात क्रमानुसार शिक्षक का कांउसलिंग किया जाएगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();