Facebook

Govt Jobs : Opening

अगर आप नौकरी की तलाश में है, तो पढि़ए ये खबर, 59 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जगदलपुर . बस्तर विश्वविद्यालय में दो साल के बाद गुरुवार को कार्यपरिषद की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में हुई। इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें 59 पदों पर प्राध्यापकों की भर्ती, कर्मचारियों की तीन चरणों में भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। कार्यपरिषद के सदस्यों ने इस पर मुहर लगा दी है। पूर्व कुलपति के जाने के बाद नए कुलपति एसके सिंह ने पहली बैठक ली।

कार्यपरिषद की दो साल के बाद होने वाली इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण चर्चा प्राध्यापकों की भर्ती को लेकर हुई। कार्यपरिषद ने 59 पदों पर विज्ञापित करने की अनुमति दी। वहीं तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की भर्ती तीन चरणों में होगी। प्रथम में 33 पदों पर भर्ती स्वीकृति दी जाएगी। वहीं तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के दो बच्चों की ट्यूशन फीस विश्वविद्यालय देगा। वहीं अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों के लिए सातवां वेतन मान लागू करने के लिए सरकार को पत्र लिखने के लिए अधिकृत किया गया। इसके अलावा कांट्रेक्ट बेस पर शिक्षकों को 1 घंटे के लिए 300 रुपए दिए जाएंगे। यह 20,800 अधिकतम देने के निर्णय को स्वीकार किया गया। बैठक में कुलपति शैलेंद्र कुमार सिंह, कुलसचिव हीरा लाल नायक, आईपी तिवारी, आरके हिरकांटे, एके दीक्षित, विजय लक्ष्मी, रश्मि सिंह, डॉ एसके मुखर्जी, आदि उपस्थित थे।
लंबे समय से हो रहा था बैठक का इंतजार
विश्वविद्यालय के विकास के लिए महत्वपूर्ण फैसले परिषद की बैठक में लिए जाते हैं। लंबे समय से इस बैठक का इंतजार हो रहा था। पूर्व कुलपति के जाने के बाद यह पहली बैठक विश्वविद्यालय में हुई है। इसके अलावा लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बैठक हुई। इससे पहले हुई दो बैठक विद्यार्थियों के हंगामे की वजह से कलेक्ट्रेट के आस्था हॉल में हुई थी। लंबे समय बाद शांतिपूर्ण तरीके से बैठक हुई।
नए भवन के लिए दी जाएगी राशि
एमबीए, एमसीए और बीएड के लिए बनने वाले नए भवन के लिए पीडब्ल्यूडी को नियमानुसार राशि देने की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं आगामी सत्र के बजट को पास किया गया। इसके अलावा बस्तर विवि के लिए एक बस खरीदने की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
इन निर्णय पर मुहर
*59 पदों पर प्राध्यापक भर्ती
*तीन चरणों में तृतीय वर्ग कर्मचारियों की भर्ती, पहले 33 कर्मियों की भर्ती
*विवि खरीदेगा बस
*नए भवन के लिए पीडब्ल्यूडी को दी जाएगी राशि
*अधिकारी कर्मचारी के लिए सातवां वेतनमान के लिए शासन को भेजा जाएगा पत्र
*टीचर्स की पदोन्नति को 7 हजार ग्रेड में स्वीकार किया
*कांटे्रक्ट बेस पर 20800 प्रति माह में रखे जाएंगे शिक्षक
*6-7 महीने में जो भी कार्य हुए उसकी वित्तीय अनुमति दी गई
*तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के बच्चों की ट्यूशन फीस देगा विवि

आगामी सत्र का बजट पास
पुराने कंडम वाहनो के नीलामी नए वाहन खरीदी की स्वीकृति बस्तर विवि के कुलपति शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, प्राध्यापकों, तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की भर्ती, बस व नए वाहन की खरीदी, आगामी सत्र के बजट पर कार्यपरिषद ने मुहर लगा दी है। नए भवन के लिए भी पीडब्ल्यूडी को राशि दी जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();